धुबडी असम (अमर छत्तीसगढ़) 21 मई । युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के प्रबुद्ध सुशिष्य मुनिश्री रमेश कुमार जी अपने सहवर्ती मुनि रत्न कुमार के साथ धुबडी पधारे। दोनों संतों के विहार की सुखसाता है। आज बरसात के कारण विहार देरी से हुआ।
तेरापंथ सभा धुबडी की ओर से मुनिद्वय का जुलूस के साथ तेरापंथ भवन में प्रवेश हुआ।

रात्रि में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। तेरापंथ महिला मंडल ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पन्नालाल बरडिया ने समाज की ओर से मुनि द्वय का स्वागत करते हुए कहा – मुनिश्री का इस वर्ष का चातुर्मास हमारे धुबडी में घोषित था, परन्तु मुनि रमेश कुमार जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता न होने के कारण गुरुदेव ने घोषित चातुर्मास को निरस्त किया। हम मुनिश्री के स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हैं।

साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष जवरीमल सुराणा तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती करुणा मालू तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बजरंग कुंडलिया आदि सभी वक्ताओं ने मुनिश्री के स्वास्थ्य एवं असम यात्रा की मंगलकामना की।
मुनि रमेश कुमार जी ने इस अवसर पर कहा- आप सभी ने मेरे स्वास्थ्य की मंगल कामना की है। मेरी भी इच्छा थी धुबडी भक्ति भावना वाला अच्छा क्षेत्र है परन्तु अकस्मात मेरा स्वास्थ्य प्रतिकूल होने के कारण गुरुदेव ने घोषित चतुर्मास को निरस्त किया। आप सभी की भक्ति भावना को देखते हुए भविष्य में गुरुदेव का इधर विचरणे का आदेश हुआ और द्रव्य, क्षेत्र, काल, भाव व स्वास्थ्य की अनुकूलता रही तो धुबडी वापस आने का भाव है।

मुनिश्री की इस घोषणा से ओम अर्हम की ध्वनि से अनुमोदना की।.मुनि रत्न कुमार जी ने भी प्रासंगिक विचार व्यक्त किए। तेरापंथ सभा के सह मंत्री मनोज ओसवाल ने संयोजन किया।
