” सिए फॉर छत्तीसगढ़ ग्रोथ ” की थीम के अंतर्गत केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ सब्सिडी योजनाओं पर सेमिनर का सफल आयोजन

” सिए फॉर छत्तीसगढ़ ग्रोथ ” की थीम के अंतर्गत केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ सब्सिडी योजनाओं पर सेमिनर का सफल आयोजन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ) 25 मई। दि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रायपुर ब्रांच द्वारा, समिति ऑन एमएसएमई एंड स्टार्टअप, ICAI एवं CSIDC के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 मई 2025 को केंद्रीय एवं छत्तीसगढ़ सब्सिडी योजनाओं पर हाफ-डे सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

आईसीएआई  रायपुर शाखा के अध्यक्ष सिए विकास गोलछा ने बताया की यह कार्यक्रम उनकी वार्षिक थीम ” सिए फॉर सीजी ग्रोथ ” के अंतर्गत किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव अग्रवाल, चेयरमैन – CSIDC तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सीए ग्यान चंद्र मिश्रा, चेयरमैन – समिति ऑन MSME & स्टार्टअप, ICAI की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं CSIDC एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आलोक त्रिवेदी एवं IDBI बैंक के आशीष त्रिपाठी (जनरल मैनेजर एवं सीनियर रीजनल हेड)  विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

विशिष्ट वक्ताओं में अमेय त्रिपाठी (उप निदेशक, उद्योग संचालनालय, छत्तीसगढ़) एवं सीए रुचि गुप्ता (रीजनल काउंसिल सदस्य, जयपुर) द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार की सब्सिडी योजनाओं तथा छत्तीसगढ़ औद्योगिक नीति 2024–30 पर गहन और व्यावहारिक जानकारी दी गई, सिए संकेत जैन ने प्रोग्राम को शानदार तरीके से कोऑर्डिनेट किया एवं सिए मेघा जैन ने सफल मंच संचालन किया.

कार्यक्रम में 150 से अधिक सदस्यों एवं उद्योग प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही। आईसीएआई रायपुर की तरफ से सिए विकास गोलछा – चेयरमैन, सीए रश्मि वर्मा – वाइस चेयरमैन, सीए रवि जैन – सचिव, सीए ऋषिकेश यादव – CICASA चेयरमैन मौजद रहे, सिए रवि जैन ने संस्था की तरफ से सभी अतिथि, वक्ताओ, मौजूद सदस्ययो एवं बैंकिंग पार्टनर IDBI बैंक को आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया.

Chhattisgarh