नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत : ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत : ग्रामीणों में आक्रोश, आरोपी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत

बलौदाबाजार(अमर छत्तीसगढ़) 25 मई। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के पोसरी (रवान) में गांव में नाबालिग छात्रा ने मंतराम यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह पिछले कुछ समय से छात्रा को अश्लील इशारे और हरकतों से मानसिक रूप से परेशान कर रहा था।

पीड़िता द्वारा इस संबंध में परिजनों को जानकारी देने के बाद, परिजनों ने आरोपी की हरकतों का प्रमाण एक वीडियो के माध्यम से एकत्र किया। यह वीडियो जब गांव में फैला, तब ग्रामीणों में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया।

इस वीडियो में आरोपी युवक नाबालिक की तरफ अपना प्राइवेट पार्ट निकाल कर अश्लील इशारे करते हुए दिखाई दे रहा है। शनिवार देर रात ग्राम सभा की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें सरपंच, उपसरपंच, पंचगण और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने इसकी कड़ी निंदा की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की गश्ती टीम रात 1 बजे गांव पहुँची और शांति बनाए रखने हेतु ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया।

सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार को ग्राम प्रतिनिधिमंडल सिटी कोतवाली जाकर आरोपी के विरुद्ध औपचारिक शिकायत दर्ज कराएगा। ग्रामीणों ने आज सुबह थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके पश्चात पुलिस ने मंतराम यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को पॉक्सो एक्ट एवं संबंधित धाराओं के तहत कठोरतम सजा दी जाए। जिससे समाज में ऐसी अमानवीय घटनाओं पर सख्त लगाम लगाई जा सके।

Chhattisgarh