यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा… पहली पाली में 5,951 और दूसरी पाली में 5,867 परीक्षार्थी हुए शामिल

यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा… पहली पाली में 5,951 और दूसरी पाली में 5,867 परीक्षार्थी हुए शामिल

रायपुर(अमर छत्तीसगढ) 25 मई 2025// संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 राजधानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 25 मई 2025 को आयोजित की गई। यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई—प्रथम पाली सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 02:30 से 04:30 बजे तक।

परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह द्वारा जे.एन. पांडे हायर सेकेंडरी स्कूल, दानी स्कूल, पी.जी. उमाठे, छत्तीसगढ़ कॉलेज, स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल, और दूधाधारी कन्या महाविद्यालय जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

इस परीक्षा के लिए कुल 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें कुल 10,053 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना था। प्रथम पाली में 5,951 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 5,867 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। पूरी परीक्षा प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।

Chhattisgarh