पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के साथ जनपद सदस्य मोहला रामप्रसाद गावड़े, सरपंच पाटनखास श्रीमती इंदिया कोमरे, सरपंच पाटनवाड़वी श्रीमती जयंत्री कोरेटी द्वारा भूमि पूजा संपन्न किया गया।
राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अम्बागढ़ चौकी अनुविभाग क्षेत्रन्तर्गत ग्राम पाटन खास में पुलिस थाना भवन का भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद सदस्य मोहला श्री रामप्रसाद गावड़े, सरपंच पाटनखास श्रीमती इंदिया कोमरे, सरपंच पाटनवाड़वी श्रीमती जयंत्री कोरेटी सम्मिलित हुए इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, प्रशिक्षु आई.पी.एस. मयंक सिंह गुर्जर, एस.डी.ओ.पी. हरिष पाटील, डीएसपी ताजेश्वर दीवान, डीएसपी हेमशंकर नायक, डीएसपी अजीत ओगरे, आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडर गंभीर सिंह चौहान, एवं अम्बागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगडे, थाना मोहला प्रभारी निरीक्षक आर्शिवाद रहटगावकर, गैंदाटोला प्रभारी निरीक्षक अमृत लाल साहू, थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक श्रीमती बिलकीश खान, डीआरजी प्रभारी उप निरीक्षक ओेमकार दीवान एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम पाटन खास नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के करण नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चला कर आसपास के क्षेत्रों के ग्रामिणों को सुविधा के साथ पुलिस प्रशासन का सहयोग प्राप्त होगा। जिससे नक्सलियों को रोकने में सफलता मिलेगी, क्षेत्र में विकास कार्यो में प्रगति होगी तथा क्षेत्र में शांति स्थापित करना पुलिस का आहम उद्देश्य है।