सेमीफाइनल में पुलिस ने प्रशासन और पीटीएस ने कवर्धा को हराया…..पुलिस और पीटीएस के बीच फाइनल मुकाबला आज

सेमीफाइनल में पुलिस ने प्रशासन और पीटीएस ने कवर्धा को हराया…..पुलिस और पीटीएस के बीच फाइनल मुकाबला आज

शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। मैन ऑफ द मैच नरेन्द्र झा के 40 रन की पारी और 3 विकेट के सहारे पुलिस लाईन ने प्रशासन इलेवन को पहले सेमीफाइनल में 77 रन से और पीटीएस ने रोमांचक दूसरे सेमीफाइनल में कवर्धा को हराकर जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल मैच आज 3 मार्च को खेला जाएगा इसके पूर्व प्रातः खेले गये मैच में पीटीएस में नवआरक्षको को और कवर्धा ने बेमेतरा को क्वार्टर फाइनल में हराया था।


रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में खेली जा रही शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के आठवें दिन खेले गये पहले सेमीफाइनल मैच में पुलिस लाईन इलेवन ने आसान मैच में प्रशासन इलेवन को 77 रन से पराजित किया पुलिस लाईन के कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता ने सोची समझी रणनीति के तहत टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मनोहर निषाद 50 रन नरेन्द्र झा 40 रन और गोपाल के 29 रन के हिस्सेदारी के चलते 184 रनों का विशाल लक्ष्य प्रशासन इलेवन के सामने रखा था जिसका पीछा प्रशासन इलेवन नहीं कर पाई व 107 रन पर ही उसक पारी समाप्त हो गयी। पुलिस के नरेन्द्र झा और संजय ने 3-3 विकेट लेते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुचाया।
दूसरे खेले गये रोमांचक सेमीफाइनल मैच में पीटीएस के नवजवानों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए कवर्धा को हराकर फाइनल में पहुची पीटीएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए थे जिसमें प्रिंस 47 रन व प्रकाश 26 रन का योगदान था जिसका जवाब देने उतरी कवर्धा की टीम शुरूवाती ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करती रहीं मगर 5 वें ओवर के बाद पीटीएस के कप्तान देवेन्द्र यादव ने रणनीति बदली जिसका फायदा उसके गेंदबाजों ने पीटीएस को पहुंचाया और कवर्धा की टीम 93 रन पर ही सिमट गयी जिसके कारण पीटीएस 11 रन से जीत के साथ ही फाइनल में पहुची।
इससे पहले प्रातः खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच में पीटीएस ने नवआरक्षकों को 10 विकेट से ओैर कवर्धा ने बेमेतरा को 24 रन से पराजित करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। स्पर्धा का फाइनल मैच व महिला क्रिकेट मैच आज दिनांक 3 मार्च गुरूवार को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में सम्मानीय अतिथियों की उपस्थितियों में खेला जाएगा। स्पर्धा में आज शासकीय उ.मा. शाला सुरगी, आदिवासी छात्रावास महेशनगर, गिधवा के सरपंच व ग्रामीण के अलावा बढी संख्या में पीटीएस व पुलिस परिवार के सदस्यगण ने मैच के दोरान खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।

आज के मैन ऑॅफ द मैच पहले सेमीफाइनल में पुलिस इलेवन के नरेन्द्र झा, दूसरे सेमीफाइनल मैच मे पीटीएस के प्रिंस व क्वाटर फाइनल मैच में पीटीएस के देवेन्द यादव व कवर्धा के संजय यादव को पुरूस्कृत किया गया।

Chhattisgarh