रोमांचक फाइनल में राजनंदगांव पुलिस ने पीटीएस राजनांदगांव को हराकर बनी विजेता

रोमांचक फाइनल में राजनंदगांव पुलिस ने पीटीएस राजनांदगांव को हराकर बनी विजेता

शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता

राजनांदगांव पुलिस के मनोहर निषाद टुर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी नरेन्द्र झा मैन आँफ द मैच बने

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)। रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता के शानदार 42 रन की पारी व नरेन्द्र झा के घातक गेंदबाजी के चलते पुलिस लाईन ने रोमांचक व संघर्ष फाइनल मैच में पीटीएस राजनांदगांव को 17 रन से हराकर जिला पुलिस बल द्वारा आयोजित शहीद कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा कर लिया। पुलिस के नरेन्द्र झा मैन ऑफ द मैच रहे व मनोहर निषाद बेस्ट बल्लेबाज व स्पर्धा के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किये गये। महिला क्रिकेट में पुलिस परिवार महिला कुरूक्षे़त्र ने पुलिस लाईन को पराजित किया।
प्रतियोगिता का समापन व पुरूस्कार वितरण दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ.पी.पाल, जिला के कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षक श्री ओ.पी. यादव, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री इरफान उल रहीम खान के आतिथ्य व पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों, गणमान्य नागरिकों, कामकाजी, तीरंदाजी, वालीवाल, बेसबाल, पुलिस भर्ती प्रक्रिया में प्रशिक्षण प्राप्त व पुलिस परिवार के सदस्यों तथा खेल प्रेमी जनता के मध्य आयोजित हुआ।
जिला पुलिस बल द्वारा रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में आयोजित शहीद कप क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 के अंतिम दिन आयोजन बहुत ही भव्य व रोमांचक रहा दर्शकों की भारी संख्या में उपस्थिति के मध्य खेला गया फाइनल मैच काफी रोमांचक व संघर्ष पूर्ण रहा जिसमें पुलिस लाईन ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए पीटीएस को 17 रनों से पराजित करते हुए शहीद कप पर कब्जा किया। पुलिस के कप्तान भूपेन्द्र गुप्ता टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जो उनके टीम के लिये सही निर्णय साबित हुआ पुलिस लाईन ने निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे जिसमें भूपेन्द्र गुप्ता 42 तारकेश 28 गोपाल 22 रन का योगदान था पुलिस के 130 रनों का पीटीएस के युवा खिलाडी शुरू में तो कुछ अच्छी बल्लेबाजी करते रहे मगर पुलिस के फिरकी गेंदबाजों के आते ही जल्दी जल्दी पवेलियन लौटना शुरू कर दिया और 114 रन के स्कोर पर पारी सिमट गयी। पुलिस ने यह मैच 17 रन से जीतकर विजेता बनी वहीं पीटीएस को उपविजेता पर संतोष करना पड़ा।
इससे पूर्व खेले गये महिला किक्रेट मैच में पुलिस परिवार महिला टीम ने पुलिस लाईन को 8 रन से पराजित किया जिसमें पुलिस परिवार के अंजली ने 40 रन व दिलेश्वरी ने 13 रन बनाए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथी दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री ओ.पी. पाल ने अपने संबोधन में शहीदों को नमन करते हुए इस भव्य आयोजन के लिये जिले के पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह व उनकी पुरी टीम को बधाई देते हुए भविष्य में भी किक्रेट के साथ अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करने के दृष्टिकोण से आयोजन कराया जाना चाहिए। उन्होंने रोमांचक फाइनल मैच में विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही स्पर्धा में भाग लेने वाली समस्त टीमों को अच्छे खेल व सहयोग के लिये बधाई व शुभकामनांए दी। जिले के कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में शहीदों के सम्मान में होने वाले इस आयोजन को सफल आयोजन बताते हुए आयोजकों के साथ ही फाइनल विजेता व उपविजेता टीम को बधाई व शुभकामनांए दी। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने आयोजन के संबंध में बताया की शहीद पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को व जवानों कि याद में कराया जाता हैं उन्हें सभी श्रद्धांजलि देते हैं भव्य व अच्छे आयोजन के लिये रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता व उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों के अच्छी खेल भावना से खेलने व आयोजन को सफल बनाने व सहयोग के लिये शुभकामनांए दी। आयोजन के मध्य में दोनो टीमों खिलाडियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया वही पुलिस के जवानों द्वारा नशा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान निजात के तहत नशा से दूर रहने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया वहीं साइबर क्राइम में हो रही धोखाधड़ी से बचने का भी संदेश दिया गया।
अंत में स्पर्धा का पुरूस्कार वितरण सम्मानीय अतिथियों के हाथों विजेता टीम पुलिस लाईन उपविजेता पीटीएस मैन ऑफ द सीरीज मनोहर निषाद पुलिस टीम, बेस्ट ऑलराउण्डर देवेन्द्र यादव पीटीएस बेस्ट बल्लेबाज मनोहर निषाद पुलिस टीम, श्रेष्ठ गेंदबाज नरेन्द्र झा पुलिस टीम, बेस्ट विकेटकीपर भूपेन्द गुप्ता पुलिस टीम, बेस्ट फील्डर पवन पुलिस टीम फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच नरेन्द्र झा पुलिस टीम, महिला क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच अंजली के अलावा दोनो टीमों के खिलाडियों को पदक पहनाकर पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुरेशा चौबे द्वारा किया गया।

Chhattisgarh