नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोटा पुलिस द्वारा अवैध परिवहन करते प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ व्यक्तियों पर की गई संयुक्त कार्यवाही……..अवैध मादक पदार्थ 52 कि.ग्रा गांजा किया गया जप्त

नारकोटिक्स सेल एवं थाना कोटा पुलिस द्वारा अवैध परिवहन करते प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा के साथ व्यक्तियों पर की गई संयुक्त कार्यवाही……..अवैध मादक पदार्थ 52 कि.ग्रा गांजा किया गया जप्त

03 व्यक्तियों के विरूध्द की गई एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त | नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त मे । अवैध मादक पदार्थ 52 कि.ग्रा गांजा किया गया जप्त प्रतिबंधित अवैध मादक पदार्थ गांजा की कीमत करीबन 2,60000 रु .। प्रतिबंधित अवैध मादक गांजा व वाहन के साथ 6,90000 रू . मशरूका की गई जप्ति । आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमाण्ड पर जेल ।

नाम आरोपी जप्ती सामग्री

01. अशफाक अहमद पिता मोहम्मद इब्राहिम उम्र 44 वर्ष निवासी करगी रोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग.

02. विभाष यादव पित प्रमोद यादव उम्र 34 वर्ष कारगील चौक थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग.

03. संजय कुमार मिश्रा पिता स्व.लखन प्रसाद मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. –

01. कुल 52 कि.ग्रा . प्रतिबंधीत मादक पदार्थ गांजा |

02. चार नग मोबाईल फोन ।

03. एक स्वीफट डिजायर कार क्रमांक सीजी 10 एफए 1167 कीमती 4,00000 रू .।

04. एक मो.सा. प्लेटिना क्रमांक सीजी 09 जेएम 1197 कीमती 30000 रू . ।

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जिले मे नशे के कारोबार की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर द्वारा जिला नारकोटिक्स सेल का गठन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) के नेतृत्व मे किया गया है ।

बिलासपुर जिले मे नशे के कार्य में संलिप्त सौदागरों के विरूध्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप एवं अतिरिक्त पुलिस अधिराक्षक ग्रामीण रोहित झा के नेतृत्व मे एव अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा अशीष अरोरा के मार्गदर्शन में नारकोटिक्स सेल बिलासपुर की टीम को प्रतिबंधीत मादक पदार्थ गांजा का अवैध परिवहन कर ग्राहक तलाशने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचित कर थाना कोटा पुलिस की टीम के साथ मिलकर संयुक्त टीम गठित कर मुखबीर के सूचना के आधार पर थाना कोटा क्षेत्र अंर्तगत छेरकाबांधा जाकर मुखबीर के बताये स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही में एक सफेद रंग की स्वीफट कार क्रमांक सीजी 10 एफए 1167 को पकडा गया जिसमे तीन व्यक्ति सवार थे जिनसे पुछताछ करने पर अपना अपना नाम 01 अशफाक अहमद पिता मोहम्मद इब्राहिम उम्र 44 वर्ष निवासी करगी रोड कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर छ.ग. 02. विभाष यादव पित प्रमोद यादव उम्र 34 वर्ष कारगील चौक थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ.ग. 03. संजय कुमार मिश्रा पिता स्व.लखन प्रसाद मिश्रा उम्र 36 वर्ष निवासी बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. बताये जिनके वाहन की तलासी लेने पर वाहन मे भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ गांजा करीबन 52 कि.ग्रा . कीमती 260000 रू .. है ।

Chhattisgarh