राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव को एक और सौगात । उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव द्वारा अपनी 132 सेवा सहकारी समिति एवं जिला कबीरधाम मे 90 सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से चालु वित्तीय वर्ष मे कुल 1249 महिला स्व सहायता समूह को 16 करोड 41 लाख 4 हजार रूपये का ऋण वितरण किया गया है , जो कि राज्य में सर्वाधिक स्व सहायता समूह को वितरित ऋण है । अवगत होवें कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नाबार्ड द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह रायपुर में उक्त पुरस्कार बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील वर्मा को प्रदान किया गया । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव को लगातार तीसरी बार राज्य में प्रथम आकर एक रिकार्ड कायम किया है । उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव की शाखा गैंदाटोला एवं शाखा खुज्जी को राज्य की बैंक शाखाओं द्वारा सर्वाधिक महिला समूहों को ऋण वितरण करने पर प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया । स्व सहायता अवधारणा की जनक श्रीमती फुलबासन बाई यादव पद्मश्री एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के गृह जिले राजनांदगांव में महिला स्व सहायता समूह अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक राजनांदगांव द्वारा राज्य मे सर्वोच्च कार्य किया है । लगातार तीन वर्षों में बैंक द्वारा कुल 6650 स्व . सहायता समूहों को 60 करोड 98 लाख 64 हजार रूपये का सुलभ ऋण उपलब्ध कराया है । उक्त ऋणों से समूह की महिलाएं आर्थिक गतिविधियां संपादित लाभ अर्जन एवं आत्म निर्भर हुई है । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित राजनांदगांव द्वारा बैंक के अध्यक्ष श्री नवाज खान के नेतृत्व में उक्त योजना की सघन समीक्षा मासिक रूप से की जा रही है । तथा शाखाओं से प्राप्त ऋण आवेदनों को त्वरित ढंग से स्वीकृत कर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है । जिले को पुरस्कार प्राप्त होने पर समूह की महिलाओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा बैंक के अध्यक्ष महोदय को बधाई दी गई है ।