प्रेशर आइईडी बम ब्लास्ट के चपेट में आने से आईटीबीपी का सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह शहीद एवं एक आरक्षक घायल

प्रेशर आइईडी बम ब्लास्ट के चपेट में आने से आईटीबीपी का सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह शहीद एवं एक आरक्षक घायल

नारायणपुर(अमर छत्तीसगढ़) थाना सोनपुर क्षेत्रान्तर्गत सोनपुर-ढोंडरीबेड़ा के मध्य (कैम्प से दूरी लगभग 04 कि.मी.) सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा हेतु 53वीं वाहिनी, आईटीबीपी की पार्टी रवाना हुये थे।

माओवादियों द्वारा करीब 8:30 बजे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाये गये प्रेशर आइईडी बम ब्लास्ट के चपेट में आने से आईटीबीपी का सहायक उप निरीक्षक, राजेन्द्र सिंह, निवासी जिला टेहरी (उत्तराखण्ड) मौके पर शहीद हो गया एवं प्रधान आरक्षक, बोडरो महेश, निवासी जिला अमरावती (महाराष्ट्र) घायल हो गया।

उक्त घायल जवान का ईलाज जिला अस्पताल नारायणपुर में जारी है। घायल जवान की स्थिति खतरे से बाहर है। बेहतर ईलाज के लिये हेलीकॉप्टर से 10ः50 बजे रायपुर रवाना किया गया।

शहीद ASI श्री राजेन्द्र सिंह का अंतिम सलामी आज दिनांक 14.03.2022 के 13ः30 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड, नारायणपुर में दिया जावेगा।

शहीद ASI श्री राजेन्द्र सिंह को अंतिम सलामी दी जाकर पार्थिव शरीर को नियमित विमान से उनका गृहग्राम भेजा जावेगा।

घटना स्थल के आसपास क्षेत्र की सर्चिंग सुरक्षा बल द्वारा लगातार किया जा रहा है।

Chhattisgarh