सरपंच राजेश साव ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सरपंच राजेश साव ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पिथौरा(अमर छत्तीसगढ़) *्जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कंचनपुर के सरपंच राजेश साव ने जर्जर मार्ग को देखते जिला कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर को ज्ञापन सौंपा । ज्ञात हो कि ग्राम कंचनपुर ,पंडरीपानी, पंडरीपानी टुकड़ा, पौसराडीपा, मोहगांव, छुवालीपातेरा आदि गांवों से ग्रामीणों एवं छात्र -छात्राओ को ग्राम कंचनपुर से पिपरोद तक लगभग 5 km की दूरी की मार्ग एवं कंचनपुर से पौसराडीपा तक लगभग 2 km एवं कंचनपुर से पंडरीपानी 2 km अत्यंत जर्जर होने के कारण ग्रामीण जन को अतिआवश्यक शासकीय स्वास्थ्य वाहन की सुविधा मार्ग के चलते समय पर नही मिल पाती और जर्जर मार्ग के चलते स्वास्थ्य एवं शिक्षा के संबंध में ग्रामीणों का विकास थम सा गया है ।

जिला कलेक्टर को कंचनपुर के सरपंच ने एक बार फिर गुहार लगाया और जर्जर मार्ग की ग्रामीणों की मांग को पूरा करने की बात कही ताकि ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के चेहरे में खुशी का झलक देखने को मिल सके । कंचनपुर एवं आस पास के गांवों से हजारों ग्रामीणों का इस मार्ग से आवागमन लगा रहता है , कोई मजदूरी करने जाता, कोई सब्जी बेचने , ताकि उनका जीवन यापन चला सके, बरसात के दिन में इस 5कि.मी. की दूरी को लगभग 12कि.मी. घूमकर सांकरा जाना पड़ता है ।

इस मार्ग की मांग को लेकर वनविभाग अधिकारियों को अवगत कराया के उच्च अधिकारियों से भी चर्चा किया गया । नेता, मंत्री से भी जर्जर मार्ग को कई बार अवगत कराया लेकिन आज तक कुछ भी नही हुआ । सरपंच राजेश साव ने जर्जर मार्ग के चलते हो रहे काफी दिक्कत को देखते एक बार फिर कोशिश की ताकि ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके।

Chhattisgarh