Sarkanda updates
तीन आरोपी गिरफ्तार
**आरोपी ने रात को लगरा में फ़ोन से मृतक को बुलाया, मृतक बुलाने पर आया, रॉड से मारकर मौक़े पर ही फौत, बाद में आरोपीयो ने अपने कार *क्रेटा* में बॉडी को डालकर बॉडी को चैतूरगढ़, पाली थाना (कोरबा) के जंगल में फेक दिया व पेट्रोल डाल कर जला दिया. रात होने से आरोपिओ को ठीक दिखा नहीं. बॉडी ठीक से जल नहीं पाई थीं.परिजनों ने आसांनी से मृतक को पहचान लिया.मृतक के कपडे, घटना स्थल में आरोपिओ ने शराब पिए उसके भी साक्ष्य मिले है
पेट्रोल का प्लास्टिक बोतल भी बरामद हुआ है.घटना में प्रयुक्त रॉड, कार, कपड़े जप्त किये गया.
कार में खून के दाग स्पष्ट रूप से है
****सरकंडा पुलिस को 23.3.22 को गुम इंसान की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज़ कराई.गुम इंसान की बाइक उसके पूर्व ही लगरा नदी में डूबी हुई दिखी थीं. रिपोर्ट में सरकंडा पुलिस को गुम इंसान के साथ किसी से खास दुश्मनी, झगड़ा की जानकारी नहीं मिली थीं.इसीलिए सरकंडा
पुलिस ने तत्काल गुम इंसान के मोबाइल कॉल की जानकारी साइबर सेल से प्राप्त किया. दूसरे दिन 2nd half में जैसे ही cdr पुलिस के हाथ लगा, पुलिस ने अंतिम समय पर कॉल करने वालों की जानकारी लीं.
आरोपी निश्चिंत थे कि पुलिस उन तक व जले हुए बॉडी तक नहीं पहुंच सकती. साक्ष्य पूरी तरह ख़त्म कर दिए गए थे, ये सोचकर निश्चिंत होकर पुलिस के सवालों का जवाब दे रहे थे.
लेकिन सभी आरोपिओ से पुलिस अलग अलग बात कर रही थीं.आरोपिओ के बताये गए कई तथ्य, लोकेशन गलत पाया गया
सभी आरोपी आपस में रिश्तेदार है. जीजा साला की रिश्ते में है.
***पुलिस ने समझदारी से *लिडिंग क्वेश्चन* किये तों दोनों आरोपिओ के जवाब में अंतर दिखा. अनुभव से व फेस रीडिंग से, मुख्य रूप से cdr से आरोपी अपना लोकेशन अलग अलग बता रहे थे.आरोपिओ पर कड़ाई बरती गई जिससे वे टूट गए. एक आरोपी राहुल को रात भर अभियान चलाकर उसको पुलिस द्वारा ढूढ़ने क़ी जानकारी उसके परिजनों द्वारा शेयर करने के बाद भी पुलिस ने दबोच लिया.
***मृतक को *Rto office* लगरा के पास ही आरोपी ने बुलाया था, जैसे ही मृतक वहाँ अपनी बाइक से पंहुचा, वैसे ही विवाद करके रामकुमार, चंदू व अन्य ने पास में रखे लोहे के रॉड से सिर, पेट व शरीर के अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया.मौक़े पर ही मृतक क़ी मौत हो गई.उसकी बाइक को आरोपिओ ने लगरा नदी में पानी के बीच छुपा दिया. व कार में बॉडी को डालकर दूर ले गए. व लाफा जंगल ले जाकर घाटी में पेट्रोल डालकर जला दिया.
***जिस दिन गुम इंसान रिपोर्ट लिखाया गया, उसके पहले ही गुम इंसान क़ी हत्या आरोपिओ द्वारा उसके पूर्व रात्रि को ही क़ी जा चुकि थीं.व बॉडी को जंगल में ठिकाना लगा दिया गया था.
*** गौताखोरो क़ी मदद से तत्काल पुलिस ने सर्चिंग अभियान चलाया, सभी प्रयास किये जिससे नदी पर से बॉडी का पता चल सके. लेकिन सफलता नहीं मिली.
रिपोर्ट के तत्काल बर्फ थाना प्रभारी सरकंडा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अति पुलिस अधीक्षक शहर, व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली को अवगत कराया तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किये.
परिजनों ने सोशल मीडिया में अलग से जानकारी देने पर नकद इनाम राशि क़ी घोषणा कर रखी थीं.
सूचक
राजेश पटेल पिता संतोष 22 डाल परसाही
गुम इंसान (मृतक )
महेंदल पटेल पिता पिलाऊंगा राम 36 साल परसाही
आरोपी
1) चंदू पटेल @चंद्रकुमार पिता बाला राम 32 साल कर्रा थाना मस्तूरी
2) रामकुमार पटेल पिता केशव राम 37 साल परसाही
3) राहुल पटेल पिता भागीरथी 21 साल डरभाता सीपत
सरकंडा पुलिस ने गुम इंसान जाँच दौरान ही आरोपिओ से घटना क़ी जानकारी के आधार पर चैतूरगढ़ लाफा जंगल में शव बरामद विधिवत करके घटनास्थल थाना को सूचित किया. पाली थाना पुलिस द्वारा विधिवत देहाती (जीरो) में मर्ग कायम कर नंबरी मर्ग व अपराध विवेचना के लिए अग्रिम कार्यवाही के लिए सरकंडा पुलिस के सुपुर्द किया.
सराहनीय योगदान
थाना प्रभारी के साथ उनि मनोज पटेल, आर. तदवीर सिंह, अविनाश कशयप, सोनू पाल ,गोवर्धन शर्मा, अख्तर खान…