जिला पंचायत सदस्य श्याम ने पेयजल की समस्या का निराकरण स्वयं अपने मद से करने का दिया  आश्वासन

जिला पंचायत सदस्य श्याम ने पेयजल की समस्या का निराकरण स्वयं अपने मद से करने का दिया आश्वासन

महासमुंद(अमर छत्तीसगढ़) ग्राम देवलभाटा में महासमुंद जिला पंचायत सदस्य श्याम तांडी जनसंपर्क में पधारे तांडी जी का समस्त ग्राम वासियों ने हर्षोल्लास और फटाकों के साथ स्वागत किया ।तत्पश्चात ग्राम वासियों ने पेयजल पीने की पानी समस्या को लेकर परेशानियों को बताया तांडी ने पेयजल की समस्या और नहीं होगा इसका निराकरण मैं स्वयं अपने मद से करूंगा यही आश्वासन दिया। उसके बाद गांव के बड़े तालाब में नहाने के पानी समस्या को लेकर गांव वालों ने बताया इसी समस्या को तांडी जी ने स्वयं उसी समय 1 किलोमीटर तालाब पैदल जा कर गांव वालों के साथ उनकी परेशानी समस्या को देखा और जाना , तालाब निस्तारित हेतु तालाब में स्वच्छ पानी व तालाब गहरीकरण कार्य को लेकर ग्राम वासियों को इन समस्या व परेशानी का निराकरण होने का आश्वासन दिया ।
अतः इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे

Chhattisgarh