बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) शहीद दिवस के अवसर पर विश्वाधारंम संस्था एवं युवा संगठन कुली के सहयोग से ग्राम खम्हरिया के आईटीआई भवन में रक्तदान शिविर में 210 लोगों ने ब्लड डोनेट किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेंद्र कौशिल, क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति दिलेन्द्र कौशिल एवं आसपास के जनप्रतिनिधि शामिल हुए, कार्यक्रम के शुभारंभ में शहीदों के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।
सौम्य एक नई उड़ान की संस्थापिका सुश्री रंजीता दास ने कहा रक्तदान महादान हैं जैसा कि कई बार देखा गया है कई लोगो को रक्त सही समय पर ना मिलने की वजह से अपनी जान तक गंवा बैठते हैं । इसलिए हर किसी को रक्तदान के लिए जागरूक होना भी बहुत जरूरी है, महिलाओं और लड़कियों को भी रक्तदान के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है , रंजीता दास ने बताया अभी तक मुझे 6 बार रक्तदान करने का सौभाग्य मिला है और आगे भी मैं रक्तदान करते रहूंगी ।
यह प्रेरणा मुझे अपने परिवार की बड़ी बहनों कविता, सरिता से मिला हैं जिनकी वजह से मेरे मन में भी रक्तदान करने का विचार आया । रंजीता के द्वारा सामाजिक कार्यो के प्रति जागरूकता और बच्चों में अच्छा स्पर्श,बुरे स्पर्श की जानकारी देना,नशामुक्ति, महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं में आत्मरक्षा के गुण सीखना, मासिकधर्म मिथ्या समस्या समाधान के प्रति जागरूक करना, भिक्षा मांगने वाले एवं कबाड़ी बीनने वालो बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार द्वारा मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करने के लिए शहीद दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी दिलेंद्र कौशिल जी के द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू ने बताया कि ऐसे कार्य उनके द्वारा लगातार किया जाता है इस बार भी उन्होंने पूरे क्षेत्र के सबसे बड़े और बिलासपुर संभाग के सबसे बड़े रक्तदान कार्यक्रम को करके साथ ही क्षेत्र के हर गांव में युवाओ में रक्तदान को लेकर जन जागरूकता लाने का एक बड़ा काम किया हैं।