जैन उपाश्रय टिकरापारा एवं चोपड़ा भवन में कई धार्मिक आयोजन

अंतिम दिन शुक्रवार को संवत्सरी प्रतिक्रमण
बिलासपुर । श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2021 का गुरुवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए । दिन भर पूजा-पाठ कई धार्मिक आयोजन होते रहे । दोपहर से चोपड़ा भवन में मंदिरमार्गी और स्थानकवासी संवत्सरी प्रतिक्रमण महिपाल सुराणा कुदुदंड मे शुक्रवार को होगा ।
पर्युषण महापर्व के सातवें दिन तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में पूजन वेशभूषा धारण कर स्तवन कुलनायक पूजा, शांति कलश पूजा, मंगल दीपक सहित कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए । समाज की श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती शोभा मेहता द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया । समाज के पूर्णिमा सुराना द्वारा रात्रि में धार्मिक प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । जिसमे बच्चों द्वारा जैन धर्म से संबंधित किरदार का रोल करेंगे । साथ ही उससे संबंधित कई प्रेरक प्रसंग के बारे मे बतायेंगे । प्रतियोगी अपनी अभिव्यक्ति बोलकर, गाकर या नृत्य के माध्यम देंगे। ये एकल अभिनय की तरह होगा । जिसमें बड़ी संख्या मे बच्चों ने भाग लिया ।
इस अवसर पर विमल चोपड़ा, नरेंद्र मेहता, योगेश चोपड़ा, सुभाष श्रीश्रीमाल, अमित, संजय छाजेड़, संतोष चोपड़ा, अमरेश जैन, अमिता गोलछा सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।

जैन उपाश्रय टिकरापारा ….
आज के व्याख्यान में महावीर स्वामी के जीवन का विस्तार से प्रवचन दिया गया । क्षत्रिय कुल के सिद्धार्थ राजा और त्रिशला रानी के पुत्र थे, उन्होंने 30 वर्ष की आयु में दीक्षा स्वीकार कर ली थी और वन वन भटक कर सभी को जैन धर्म के बारे में विस्तार से समझाया था । उन्होंने तप तपस्या भी बहुत की थी,12.5 वर्ष तक उन्होंने मौन व्रत धारण किया । महावीर जन्म वाचन के अवसर पर टिकरापारा जैन उपाश्रय भवन में जैन समाज के बालक बालिकाओं के द्वारा कार्यक्रम किया गया । जिसमें जैन धर्म के सभी पात्र को दिखाया गया । जिसमें 5 वर्ष से 15 वर्ष की बालक बालिकाओं के द्वारा कार्यक्रम किया गया ।जिसमें दक्ष तेजाणी, अरहम तेजाणी, तेजस्विनी दमाणी, भक्ति देसाई, हृदय मिठाणी, झील तेजाणी, हिती तेजाणी, हैनी तेजाणी, मिशिका तेजाणी, प्राची तेजाणी, युवराज दमाणी, कवीश मीठाणी, हीर कापड़िया, पार्श्व तेजाणी, वंशिका तेजाणी, हिमांशी वेलाणी ने कार्यक्रम में भाग लिया और बहुत ही अच्छे एवं सुंदर प्रस्तुती दी ।

Uncategorized