अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 05 किलो गांजा जप्त, फलों का व्यापारी जुड़ा गांजा तस्करी से गांजा सहित धरा गया

अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 05 किलो गांजा जप्त, फलों का व्यापारी जुड़ा गांजा तस्करी से गांजा सहित धरा गया


नवरात्रि के दौरान माल खपाने की थी योजना

जप्त संपत्ति –
मादक पदार्थ गांजा 05 किलोग्राम, बैग एवं मोबाईल
मसरूका कुल कीमती – 55500 रूपये ।

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़)- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है, कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के मार्गदर्शन में रतनपुर पुलिस द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए उडिसा के गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा एसडीओपी कोटा आशिष अरोरा के दिशानिर्देश पर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी रतनपुर के निर्देश पर सहायक उप निरीक्षक हेमंत सिंह, आरक्षक – दीपक मरावी , सचिन तिवारी, कीर्ति
पैकरा का टीम गठित कर रेड कार्यवाही कर रानीगावं चौक ग्राम रानीगावं में मुखबिर की निशादेही पर गांजा बेचने
के लिए ग्राहक तलाश कर रहे लोकमी कांतो कुरामी पिता-चन्द्रा कुरामी 27 साल साकिन- सिन्ड्रीमाला थाना
मलकानगिरी जिला-मलकानगिरी उडीसा को घेराबंदी कर 05 किलोग्राम गांजा एवं अन्य वस्तु कुल कीमती- 55500
रूपये सहित पकड विधिवत् कार्यवाही करते हुए अंर्तराज्यीय तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

उक्त मामले मामले में अभिरक्षा में लिए गए आरोपी से पूछताछ करने पर पूर्व में छत्तीसगढ़ बिलासपुर फलों के व्यापार हेतु आना बताया था जिसके दौरान ही गांजा तस्करी से जुड़े आरोपियों से इसका परिचय हुआ तब से गांजा तस्करी का विचार आरोपी के मन में आया परंतु आरोपी के गांजा बिक्री करने से पूर्व ही रतनपुर पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया मामले में मिली जानकारी के अनुसार अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है

नाम आरोपी –
लोकमीकांतो कुरामी पिता-चन्द्रा कुरामी 27 साल
साकिन- सिन्ड्रीमाला थाना मलकानगिरी जिला- मलकानगिरी उडीसा

Chhattisgarh