मोबाइल नम्बर 6244666246 और 8770007612 पर संपर्क कर करा सकते हैं पंजीयन
रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 6 अप्रैल 2022. विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन (IMA) रायपुर और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से 7 अप्रैल को पंडरी स्थित रायपुर जिला अस्पताल में राज्य स्तरीय पोस्ट कोविड फॉलो-अप कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में हृदय रोग, किडनी रोग, मनोरोग, नाक-कान-गला रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (पेट से संबंधित रोग) और पल्मनोलॉजी (फेफड़ों से संबंधित रोग) के विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। ये विशेषज्ञ कैंप में सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक लोगों की जांच करेंगे। कैंप में पंजीयन के लिए मोबाइल नम्बर 6244666246 और 8770007612 पर संपर्क किया जा सकता है। कैंप के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल-फ्री नम्बर 104 पर संपर्क कर सकते हैं।