12 वी हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप का उदघाटन

12 वी हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप का उदघाटन

भोपाल(अमर छत्तीसगढ़)12 वी हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप का उदघाटन आज दिनाँक 6 अप्रैल को भोपाल के मयूर पार्क स्थित अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में मध्यप्रदेश की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव फिरोज़ अंसारी की अध्यक्षता तथा मध्यप्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग के निर्देषक रवि गुप्ता तथा ओलयम्पियंन समीर दाद के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर खेलमंत्री श्रीमती सिंधिया ने हॉकी इंडिया के 12 वे नेशनल चैंपियनशिप में आये सभी मेहमान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी,
साथ ही लगातार मध्यप्रदेश को मेजबानी देने के लिए हॉकी इंडिया का आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर चयनकर्ता के रूप में ओलयम्पियंन सैय्यद अली , टूर्नामेंट डायरेक्टर शेख मुनीर आदि उपस्थित थे, ज्ञात हो कि चैंपियनशिप में गत विजेता पंजाब, उपविजेता उत्तर प्रदेश, तीसरा स्थान प्राप्त कर्नाटक , मेजबान मध्यप्रदेश सहित हॉकी इंडिया से मान्यता प्राप्त कुल 27 राज्यो की टाइम भाग ले रही है, जीने 8 पुलों में बाटा गया है ,इन सभी टीमो के बीच राउंड रोबिन लीग के तहत मुकाबले खेले जाएंगे,क्वाटर फाइनल से नाक आउट पद्धति से मैच खेले जाएंगे, आज खेले गए मुकाबलो में चंडीगढ़ ने जम्मू कश्मीर को 9-2 से, झारखंड ने दादर नगर हवेली को 7-2 से,बंगाल ने गुजरात को 10-0 से ,तथा अंतिम मैच में पुडुचेरी ने अरुणाचल को 11- 0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया ,

Chhattisgarh