डोण्डी-(अमर छत्तीसगढ़) नगर पंचायत डोण्डी में रामनवमी पर नगर में स्थित राम मंदिर से शोभायात्रा निकली गयी । शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। इस मौके पर पुलिस-प्रशासन ने सारी तैयारियां पहले से कर रखी थीं. एक ही नारा, एक ही नाम जय श्रीराम, जयश्रीराम के उद्घोष से नगर की गलियां रविवार को गूंज उठी। अवसर था रामनवमी शोभायात्रा का। इस दौरान शहर में शोभायात्रा में भगवा ध्वज लिए सैकड़ों युवा भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे। विभिन्न समाज और संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही।
रविवार को सुबह पहले पूरे ब्लॉक के अलग-अलग स्थानों से भक्तगण, शाम पांच बजे से पहले राम मंदिर पहुंचे. इसके बाद यहां भगवान राम की आरती हुई. फिर उत्साह और उमंग के साथ रामभक्त पूरे नगर में यात्रा के साथ रामनवमी की बधाई दी और सभी को हिंदू नववर्ष की शुभकामना दी.शोभा यात्रा
को लेकर मौर्य समिति के सदस्य शिवम दुबे व निखिल अग्रवाल ने बताया कि पिछले कई सालों से यह भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा में ब्लॉक के दूर-दूर स्थानों से आकर रामभक्त शामिल होते हैं.उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान पूरे मार्ग पर केसरिया रंग की ध्वज पताकाएं लहराती हुईं रामभक्तों का उत्साहवर्धन करती हैं. इसके साथ-साथ भगवान राम की झांकी भी यात्रा की शोभा बढ़ाती है. वहीं, यात्रा में किसी तरह की बाधा न हो, इसके लिए खुद पुलिस प्रभारी ने पूरे रूट का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यात्रा में पुलिस और प्रशासन के अफसर तो मौजूद रहे. साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान भी मुस्तैद रहे..डीजे की धुन पर भक्त ध्वज लेकर चल रहे थे। बड़ी ंख्या में मातृशक्ति सिर पर कलश धारण कर माहोल्ल धर्ममय बना रही थी। महिल शक्ति भी हाथ में ध्वज लेकर शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी।शोभायात्रा में विभिन्न समाज के सदस्यों में प्रमुख रूप से हेमन्त तन्ना,गिरीश सोनी,पीयूष सोनी,दिनेश अग्रवाल, मनीष झा,शुभ सिंग कोरेटी,प्रेम शुक्ला,राम नारायण धनकर, पिंटू नाहर, अजय चौहान, कैलाश राजपूत,रूपेश कोठारी,प्रिंस भारद्वाज,ममता जैन,रजनी जायसवाल,रेखा चौहान सहित अन्य उपस्थित थे।