जिला साहू संघ ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को लिखा पत्ररेत माफिया, वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 319 के तहत कार्रवाई करें – अन्यथा

जिला साहू संघ ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को लिखा पत्ररेत माफिया, वाहन मालिक के विरूद्ध धारा 319 के तहत कार्रवाई करें – अन्यथा

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिला साहू संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता कमल किशोर साहू ने आज पुलिस अधीक्षक को सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि अवैध उत्खनन एवं परिवहन वाहन क्रमांक सीजी 08 ए एम 3698 के वाहन स्वामी के विरूद्ध भादवि की धारा 319 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के नाम पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मांग पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने बताया कि पुलिस थाना छुरिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराध क्रमांक 3335800522000 69, 10 फरवरी 2022 थाना छुरिया द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूध धारा 420 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है तथा एक अभियुक्त के रूप में महाविद्यालयीन छात्र अशवंत कुमार साहू पिता भुवन राम साहू को आरोपी बनाकर उसकी गिरफ्तारी की गई। किन्तु मुख्य आरोपी के द्वारा षडंयत्र पूर्वक योजना बनाकर अश्वन कुमार साहू अपराध में लिप्त किया गया है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि अशवंत कुमार साहू, तरूण सिन्हा का मुनिम नहीं है। वह महाविद्यालय छात्र है। कभी कभी कॉलेज में अवकाश होने के कारण पारिवारिक स्थिति खराब होने के कारण छुरिया स्थित ब्रिक्स कंपनी में दैनिक मजदूरी के रूप में काम करता था। 
साहू संघ श्री साहू ने मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को लिखे पत्र में आगे कहा है कि तरूण सिन्हा को फ्लाई एस ब्रिक्स का परिसर निमार्णाधीन मकान व फैक्ट्री, पेट्रोल पंप छुरिया के पास स्थित है। उक्त भूमि का स्वामी कांग्रेस नेता तरूण सिन्हा, मनोज सिन्हा है। जहां निरंतर ब्रिक्स के निर्माण के लिए रेत की आवश्यकता होती है। उक्त फैक्ट्री का संचालक तरूण सिन्हा एवं उनका परिवार है। गत 7 दिसंबर 2021 को अश्वन कुमार साहू अपने पिता भुवन राम के साथ था। सुबह 8 से 9 बजे बीच तरूण सिन्हा छुरिया निवासी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महामंत्री का फोन अशवंत कुमार के मोबाईल पर आया कि तुमसे जरूरी काम है, जल्दी से मेरे घर आकर मुझसे संपर्क करें। उस समय तरूण सिन्हा के घर पर कुछ अधिकारी लोग बैठे थे।
उल्लेखनीय है कि साहू समाज के अध्यक्ष कमल किशोर साहू व अश्वन के पिता भुवन ने पत्रकारवार्ता में तरूण सिन्हा के विरूद्ध शिकायतों का अंबाल लगा दिया था, तथा न्याय नहीं मिलने पर तरूण सिनहा के घर के सामने पूरे परिवार ने आत्महत्या की चेतावनी भी दी है। कल खैरागढ़ में मतदान होना है। साहू समाज इस मामले में आंतरिक तौर पर क्या सोचता है, स्पष्ट नहीं है। लेकिन समाज की नाराजगी आंतरिक तौर पर कुछ निर्णयक भी चर्चाओं के अनुसार हो सकती है। 

Chhattisgarh