बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) 14 अप्रैल (गुरुवार) को भगवान महावीर स्वामी के 2621 वें जन्मकल्याणक महामहोत्सव के दिन बिलासपुर वासियों को आचार्य आर्जवसागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। दोहरी खुशी की बात है कि इस शुभ दिन आचार्य आर्जवसागर जी महाराज का 35वां दीक्षा दिवस भी है।
इस मंगलमय अवसर पर आयोजित कार्यक्रम इस प्रकार है :
✳️ प्रातः 7:00 बजे झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा (सरकण्डा जैन मंदिर जी से इंदिरा सेतु, कुदुदंड होते हुए सन्मति विहार)
✳️ प्रातः 9:00 बजे आचार्य श्री १०८ आर्जव सागर जी महाराज की मंगल देशना
✳️ प्रातः 9:15 बजे पंच बालयति महावीर जिनालय के मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक
✳️ प्रातः 9:45 बजे आचार्यश्री एवं मुनिसंघ की आहारचर्या
तदोपरान्त स्वरूचि भोज
आचार्य श्री १०८ आर्जव सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस समारोह दोपहर 2:30 बजे से
दीक्षा दिवस समारोह कार्यक्रम की रूपरेखा :
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
❇️ आचार्य श्री के चित्र का अनावरण
❇️ मंगलाचरण एवं संगीतमय गुरुपूजन
❇️ आचार्य श्री का पादप्रक्षालन
❇️ आचार्य श्री को शास्त्र भेंट
❇️ आचार्य श्री द्वारा रचित नवीन कृति का विमोचन
❇️ कुछ विशिष्ट श्रावकों एवं अतिथियों का सम्मान
❇️ विद्वतजन व्यक्तव्य
❇️ आचार्य श्री की मंगल देशना
कार्यक्रम उपरांत स्वरूचि भोज
❇️ सायं 7:00 बजे से प्रमोद जैन एवं ग्रुप (सागर से पधारे संगीतकार) द्वारा संगीतमय आरती एवं उसके पश्चात भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
नोट :
✅ कार्यक्रम में पधारे समस्त धर्मावलंबियों के लिए दोनों समय शुद्ध भोजन की व्यवस्था है। त्यागी व्रतियों के लिए सोले के भोजन की भी व्यवस्था रहेगी। दोपहर के भोजन की व्यवस्था सवाई सिंघई विनोद जैन एवं परिवार की ओर से एवं सायं कालीन भोजन की व्यवस्था मनीष जैन (मंडला) परिवार की तरफ से है।
🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃🍃
❇️ दिनांक 15/4/ 2022 दिन शुक्रवार को प्रातः सभी मंदिर जी से श्रद्धालु वाहन रैली निकालकर नारे लगाते हुए कीर्ति स्तंभ वेयरहाउस पहुचेंगे जहां प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक भक्ताम्बर जी का पाठ होगा।
❇️ तत्पश्चात गरीबों को भोजन वितरण सवाई सिंघई परिवार की ओर से किया जाएगा।
❇️ इसके पश्चात समाज के सभी लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था सवाई सिंघई विनोद जैन एवं परिवार के द्वारा की गई है।
सभी कार्यक्रम में सकल जैन समाज उपस्थिति रहेंगे।
✅ शोभायात्रा में पुरुष वर्ग सफेद वस्त्र एवं महिलाएं केशरिया या पीली साड़ी पहनकर ही शामिल होंगी।