स्व कन्हैयालाल जी गंगवाल के प्रथम पुण्यतिथि में निशुल्क जोड़ो, घुटनो का परीक्षण एवं निदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन

स्व कन्हैयालाल जी गंगवाल के प्रथम पुण्यतिथि में निशुल्क जोड़ो, घुटनो का परीक्षण एवं निदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को भारतीय जैन संघटना रायपुर जोन के चौबे समता कॉलोनी द्वारा आयोजित निशुल्क जोड़ो/घुटनो का परीक्षण एवं निदान शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।

300+ लोग इस शिविर से लाभान्वित हुए।

इस शिविर में शैल्वी हॉस्पिटल अहमदाबाद के डॉक्टर्स की टीम डॉ धीरेन मांकड, डॉ. एन. एम.सोरेन, डॉ.रोहित टोपनो डॉक्टर अनंत श्रीवास्तव डॉक्टर सपना जैन अपनी सेवाए दी। इन सभी डॉक्टर्स का भारतीय जैन संघटना बहुत अनुमोदना करता है।

हम गंगवाल परिवार की भी बहुत बहुत अनुमोदना करते है जिन्होंने स्व कन्हैयालाल जी गंगवाल के प्रथम पुण्यतिथि लगातार दूसरे दिन भी
दादाबाड़ी के पवित्र प्रांगण में आयोजित कराया|

इस शिविर को सफल बनाने में भारतीय जैन संघटना चौबे समता कॉलोनी के अध्यक्ष प्रदीप सांखला सचिव मानवेंद्र दफ्तरी एवम शाखा की पूरी टीम का सराहनीय योगदान रहा विशेष रूप से रायपुर जोन सचिव वैभव गोलछा जी का कैंप के मैनेजमेंट में अभूतपूर्व सहयोग रहा|

चौबे समता के वरिष्ठ सदस्य श्कन्हैयालाल वैद, प्रकाश चोपड़ा , बी. एल.जैन, शांति भाई संघोई , पुखराज पारख़ , नेमीचंद भंसाली, योगेन्द्र भंडारी, कांतिलाल गोलछा आदि की उपस्थिति एवम मार्गदर्शन रहा ।

*राष्ट्रीय सचिव संजय सिंघी, मनोज लुंकड़ प्रदेश महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं स्मार्टगर्ल चेयरमैन शिल्पा नाहर, प्रदेश उपाध्यक्ष ममता जैन, प्रदेश सचिव अमरेश जैन, मनोज कोठारी प्रदेश कोषाध्यक्ष, सरिता चौधरी प्रदेश मेडिकल कैंप हेड, प्रदेश बिज़नेस चेयरमैन लोकेश चंद्रकांत जैन, प्रदेश परमानेंट प्रोजेक्ट के चेयरमैन विजय गंगवाल प्रदेश फैलिसिटेशन के चेयरमैन CA किशोर बरडिया , प्रदेश ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमैन CA विजय मालू प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महावीर कोचर का इस शिविर में अपनी उपस्थिति थे ।

Chhattisgarh