अमृत जयंती महोत्सव वर्ष – ग्रंथ विमोचन, भवन लोकार्पण संपन्न

अमृत जयंती महोत्सव वर्ष – ग्रंथ विमोचन, भवन लोकार्पण संपन्न


बालाघाट । (अमर छत्तीसगढ़) स्थानीय जैन श्रावक संघ सर्व समाज अखिल भारतीय सामयिक स्वाध्याय संघ द्वारा आयोजित जैनाचार्य शीतलराज मुनि जी म सा के सानिध्य में व जैनाचार्य महेन्द्र ऋषि साध्वि सनमति श्री जी आठि ठाणा 5 के पावन सानिध्य में कल यहां इतवारी गंज मंडी प्रांगण में अमृत जयंती महोत्सव वर्ष – ग्रंथ विमोचन, भवन लोकार्पण संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग एवं जल शक्ति भारत सरकार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बालाघाट के सांसद ढाल सिंह बिसेन ने की तथा विशिष्ट अतिथि सर्वश्री गौरी शंकर बिसेन, राम किशोर कावडे, प्रदीप जायसवाल, हीना कावरे एवं रमेश भटेरे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित रायपुर के सीए दीपेश संचेति, दुर्ग के एवंता छाजेड़, निर्मल बाफना, पदम बरडिया, रायपुर के अशोक पटवा सहित देश के झालावार, जयपुर, कोटा, इंदौर, हिंगनघाट, नागपुर, बैतुल, उज्जैन, बागबाहरा के संतोष अग्रवाल, अतिथिगणों का सम्मान किया गया। रायपुर के सीए दीपेश संचेती व समाज के लोगों ने मुनि आचार्य शीतल राज म सा के रायपुर चातुमार्स हेतु अनुनय, अनुरोध किया गया। 


अमृत जयंती महोत्सव वर्ष – ग्रंथ विमोचन, भवन लोकार्पण संपन्न के अंतर्गत प्रात: 8.30 बजे नवकार जाब के साथ 8.45 बजे जैन मुनि शीतल राज जी म सा व अन्य के सानिध्य में केन्द्रीय मंत्री शीतल आराधना, अतिथि भवन का लोकर्पण किया तथा साधना से शिखर की ओर शीतल, लेखक, रमेश बम्ब, निर्मल मुंबई द्वारा लिखित ग्रंथ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर हितेन्द्र ऋषि म सा का 21वां दीक्षा दिवस समारोह भी संपन्न हुआ। महिलाओं व बच्चों ने शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इतवारी गंज कृषि उपज मंडी में आयोजित समारोह को केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल उपस्थितजनों ने संबोधित किया। जैनाचार्य म सा महेन्द्र ऋषि जी ठाणा 2 श्री जी म सा आठि ठाणा 5 के सानिध्य में आयोजन संपन्न हुआ। संत व साध्वियों ने प्रवचन के माध्यम से उपस्थितजनों का मार्ग दर्शन किया। गत 12 अप्रैल से 16 अपै्रल तक जैनाचार्यों का प्रवचन चला तथा नवकारशी स्व. पन्ना लाल संजय कोठारी के निवास में जैनाचार्य मुनि शीतल राज म सा  के सानिध्य व उपस्थिति में उपस्थितजनों ने मांगलिक का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के प्रमुख सर्वश्री रमेश रंगालानी, सोहन बैद, अभय सेठिया, वैभव कश्यप, सुशील जैन, महेन्द्र सुराणा, श्रेयांस बैद, कैलाश चौरडिया, ऋषभ दास बैद, अजय लुनिया, वीरेन्द्र जैन के साथ अतिथि अगुवानी में जितेन्द्र कुचेरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जैन मुनि शीतल राज जी म सा के दीक्षा का 50 वर्ष पूर्ण भी हुआ। अमृत जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों के श्रावक, श्राविका, बच्चे, बूढ़े, जवान बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम की सफलता में सर्वाधिक सक्रिय रहने वाले अनिल बागरेचा, मोहनी बागरेचा व उनका पूरा परिवार प्रमुखता से आगे रहा है।
इस अवसर पर शीतलराज म सा के जीवन पर लिखे गये गं्रंथ का विमोचन काफी आकर्षण  का केन्द्र रहा। साधना से शिखर की ओर इस ग्रंथ में शीतल राज मुनि के पूरे जीवन का अंश गतिविधियां, साधु जीवन, मार्गदर्शन व उनके स्वयं की तपस्या पर विस्तार से उल्लेख किया गया है, जो कि निश्चित रूप से सभी के लिए संग्रहणी व पठनी मानी जावेगी। 

Chhattisgarh