भूपेश ने गरीबों का छत बनाने का सपना तोड़ा
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 19 अप्रैल । केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज राजनंदगांव आगमन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी केंद्र की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की स्थिति का आंकलन करने हेतु कलेक्ट्रेट में वह लगातार 4 घंटे से अधिक समय तक रहे, तत्पश्चात उदयाचल प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने बताया की आकांक्षी योजना के तहत देशभर के 112 जिलों का चयन केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने एवं आकांक्षी जिलों को सर्वांगीण विकास की ऊंचाइयों में पहुंचाने की मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत उनका नगर आगमन हुआ है ।
उद्यायाचल प्रांगण में कार्यकर्ताओं को जोश और उत्साह भरे वातावरण में संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने विलक्षण एवं विशिष्ट अंदाज से उर्जा का संचार कर दिया। जिसके कारण युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उमंग एवं उत्साह के साथ भारत माता की जय घोष के नारे भी लगाए ।
मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, तत्पश्चात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज 4 घंटे से अधिक समय तक कलेक्ट्रेट में केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा प्रस्तुतीकरण में सिंधिया जी ने अपना कीमती समय दिया इसलिए वे उनका धन्यवाद देते हैं, उन्होंने कहा कि 7 वर्षों में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आज जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हुआ है, जिसके कारण 370 धारा का देश से हटने का मार्ग प्रशस्त हुआ, ट्रिपल तलाक एवं सर्वाधिक महत्वपूर्ण बहुप्रतीक्षित भावनात्मक मुद्दा राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि असंभव को संभव करने वाले युगपुरुष नरेंद्र मोदी जी ने आज राजनांदगांव को आकांक्षी जिला घोषित करते हुए राजनादगांव की जनता का मान बढ़ाया है उन्होंने नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया ।
केंद्रीय रेल मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजनंदगांव की जनता और विशेषकर छत्तीसगढ़ से उनके पुरखों का लंबे समय से गहरा नाता रहा है , उनकी दादी हो या फिर उनके पिता श्री सभी राजनादगांव की जनता से जीवंत संपर्क बनाएं रखा करते थे, उन्होंने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी के उस पारिवारिक जीवंत संपर्क को मैं भी अब आगे निभाऊंगा । उन्होंने कहा कि देश का सौभाग्य है कि आज नरेंद्र मोदी जैसा साफ दिल नेतृत्व देश को मिला है, जिसके अंदर ज्वालामुखी जैसी दिल में तड़प है कि आदिवासियों, जनजातियों, पिछड़ों के विकास के लिए मोदी जी दृढ़ संकल्पित होकर दिन रात मेहनत करके काम करते हुए,देश के लिए लगे रहते हैं। उनका एक ही सपना है, एक ही विचारधारा है कि भारत मां का परचम विश्व पटल पर लहराए ।
श्री सिंधिया ने कहा कि 7 वर्षों के कार्यकाल में आज यह संभव हो सका है, मोदी जी की ऐसी छवि है कि विश्व में आज देश का मान बढ़ा है, और उन सब के पीछे सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी की सकारात्मक सोच कारण रही है । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है । 24 फरवरी से जब मिसाइल, बम गोले, चल पड़े तो हर कोई अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित था । ऐसी स्थिति में भारत के 22000 छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए थे, मैं छत्तीसगढ़ एवं राजनांदगांव के भी छात्र-छात्राएं थी, जिन्हें माननीय नरेंद्र मोदी के साहसिक निर्णय के कारण पांच देशों के माध्यम से हमने 22000 छात्र छात्राओं को निशुल्क घर लाया।
श्री सिंधिया ने बताया कि 5 देशों में जब केंद्रीय मंत्री पहुंचे तो पांचों देशों के प्रधानमंत्री ने मुक्त कंठ से कहा कि हमारा घर आपका घर है, जो मदद आपको चाहिए हम देने को तैयार हैं।
श्री सिंधिया ने कहा कि इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि 2 देशों के बीच भीषण युद्ध के बीच, बच्चों के लिए सुरक्षित कॉरिडोर बनाने की बात हुई हो। उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन और रूस कि में लड़ाई हो रही थी, ऐसे समय में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोन करने पर दोनों देशों ने भारतीय बच्चों के लिए सुरक्षित कारीडोर बनाने की जवाबदारी ली, जिसके कारण आज 90 फ्लाइट के माध्यम से 22000 बच्चों को लाने में हम सफल हुए ।
श्री सिंधिया जी ने घंटों चलकर बच्चों के साहसिक निर्णय क्षमता एवं विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष कर विमान अड्डे तक पहुंचने के जज्बे की प्रशंसा भी की, और कहा कि हमने न केवल भारतीयों को बल्कि वासुदेव कुटुंब की परिकल्पना को साकार करते हुए बांग्लादेश नेपाल, अफ्रिका के छात्र-छात्राओं को भी वापस लाया और यह सब एक व्यक्ति की नेतृत्व क्षमता के कारण संभव हो पाया।
श्री सिंधिया ने कहा कि आकांक्षी जिला बनाने का अर्थ यह है कि जिले का समुचित विकास हो और राज्य सरकार, केंद्र सरकार से कंधे से कंधा मिलाकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें परंतु इस हेतु केंद्र सरकार का नीति आयोग, संयुक्त सचिव, अतिरिक्त सचिव द्वारा प्रत्येक आकांक्षी जिले की जवाबदारी ले चुके हैं। श्री सिंधिया ने टेडसरा बीपीओ सेंटर में प्रतिभाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे उनसे मिलकर अभिभूत हुए और उन्होंने कहा कि ऐसे ही 27 जिलों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बीपीओ प्रारंभ करने की पहल की थी, उन्होंने डॉ रमन सिंह की इस पहल का मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की।
श्री सिंधिया ने कहा कि भाजपा की सोच भाजपा की विचारधारा गांव की प्रगति, गरीबों की प्रगति की ओर रहती है, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के घर को पक्का करने की योजना बनाई, जिसमें 40% हिस्सा राज्य सरकार का व 60% हिस्सा केंद्र सरकार का होता है परंतु आश्चर्य व्यक्त करते हुए उन्होंने भूपेश सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि ऐसी महत्वकांक्षी योजना को भूपेश सरकार ने ठंडे बस्ते में छोड़ दिया। यह नीति और गरीबों के प्रति यह नियत होगी तो एकात्म मानववाद की सेना रूपी भाजपा के कार्यकर्ताओं को उन्होंने आह्वान किया कि ऐसी संकुचित नीति का दृढ़ता एवं कठोरता से विरोध करना होगा तथा केंद्र सरकार के गरीबों की पक्के घर बनाने की योजना में कार्यकर्ता सहयोग करें राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए गरीबों के कल्याण हेतु कार्य करें।
श्री सिंधिया ने कहा कि भारत की प्रगति केंद्र एवं राज्य के संयुक्त कार्य योजना को साकार करने से गांव गांव में गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचता है, परंतु दुर्भाग्य का विषय है कि गरीबों की योजनाओं में भूपेश सरकार अन्याय कर रही है।
कार्यक्रम का सफल संचालन दिनेश गांधी एवं आभार प्रदर्शन महामंत्री सचिन बघेल ने किया। आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद संतोष पांडे, संगठन प्रभारी संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता खूबचंद पारख, अशोक शर्मा, मधुसूदन यादव, अभिषेक सिंह, प्रदीप गांधी, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता गाशी साहू, विक्रांत सिंह, कोमल जंघेल, विनोद खांडेकर, संजीव शाह , नीलू शर्मा, राजेंद्र गोलछा, रमेश पटेल,सौरभ कोठारी, तरुण लहरबानी, अतुल रायजादा,रोहित चंद्राकर, मोनू बहादुर सिंह, हकीम खान, रघुवीर वाधवा, गिन्नी चावला,आकाश चोपड़ा
सहित महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा, एवं जिला भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे ।