बिना सूचना कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को किया निलंबित

बिना सूचना कार्यालय में अनुपस्थित कर्मचारियों को किया निलंबित


राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 21 अप्रैल 2022। संभागायुक्त दुर्ग संभाग महादेव कावरे ने विगत दिनों राजनांदगांव जिले के अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण किया।
कार्यालय खुलने के समय पहुँचे कार्यालय नगर पंचायत डोंगरगांव-
निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संभागायुक्त श्री कावरे ने कार्यालयीन समय प्रात: 10 बजे ही नगर पंचायत डोंगरगांव कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कुल 7 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। मुख्य नगर पंचायत अधिकरी, नगर पंचायत डोंगरगांव एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों को निर्धारित कार्यालयीन समय में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। श्री कावरे ने वहां उपस्थित कर्मचारियों से नगर पंचायत में आगामी ग्रीष्म ऋतु की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही जल आवर्धन योजना के संचालन की जानकारी ली एवं नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित वाटर एटीएम के उपयोग हेतु आम जनता को जागरूक करने के निर्देश दिए।
तहसील कार्यालय डोंगरगांव के निरीक्षण के दौरान 5 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जाारी किया गया। तहसील डोंगरगांव स्थित लोक सेवा केन्द्र का मुआयना किया गया। कार्यालय में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत दर्राबांधा के ग्रामीण श्री सकन ने बताया कि उनका बंटवारा का प्रकरण लंबित होना बताया गया, जिस पर संभागायुक्त दुर्ग संभाग ने समयावधि में निराकरण करने के निर्देश दिए नायब तहसीलदार श्री अशोक राजपूत के न्यायालय में 185 प्रकरण लंबित पाए जाने पर श्री कावरे ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया एवं वहां

Chhattisgarh