जूनियर खिलाड़ियों को IPL की तर्ज में तैयार करने पर जोर
रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) प्रदेश स्तरीय बहुप्रतीक्षित जैन प्रीमियर लीग फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता अपने छठे वर्ष में प्रवेश कर रही है, इस वर्ष सीनियर वर्ग (ओपन) में प्रदेश के सभी जिलों की टीमों को आमांत्रित किया जा रहा है। इसके अलावा वे खिलाड़ी जिन्हें टीमों में जगह नही मिल पाती (16+ आयु वर्ष) उन्हें सिंगल इंट्री दी जा रही है, इनकी टीम कमेटी बनायेगी।
वीर स्पोर्ट्स क्लब एवं छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने बताया कि इसी तरह कल के भविष्य और आज के नवोदित खिलाड़ियों को खेल संस्कृति से जोड़ने के लिए अंडर 16 वर्ग के जूनियर्स को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने IPL की तर्ज पर टीम ऑक्शन के द्वारा बनाई जाएंगी, ताकि इन खिलाड़ियों को पहचान दिलाई जा सके।
टुर्नामेंट 8 से 29 मई 2022 तक सुभाष स्टेडियम रायपुर की दूधिया रौशनी में आयोजित होगी तथा इसका सीधा प्रसारण youtub चैनल CG Sports में किया जायेगा जिसकी लिंक नीचे दी जा रही है, चैनल सब्सक्राइब कर लेंवे। प्रवेश की अंतिम तिथि 5 मई निर्धारित की गई है ।
टुर्नामेंट के 5 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को CPL- छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में सीधा प्रवेश दिया जायेगा।
सीनियर वर्ग रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क:
पीयूष डागा: 7415450000
विकास कोचेटा: 8871912349
जूनियर वर्ग एवं एकल एंट्री के लिए संपर्क
राहुल रामपुरिया: 7879055100
जय लुनिया: 9425285158 से संपर्क किया जा सकता है ।