बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) थाना सिटी कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही । मुम्बई से 420 के आरोपी को किया गया गिरफ्तार । डामर के एवज में पैसे लेकर लगभग 6 करोड रूपये का किया था धोखाधडी । चार दिनों की कड़ी मेहनत के बाद आरोपी आया पुलिस की गिरफ्त में ।
नाम आरोपी – दर्शन भास्कर मेहता पिता भास्कर मेहता उम्र 28 वर्ष लगभग निवासी 7 – सी सफायर -2 कॉसमॉस ज्वेल्स नियर डि – मार्ट घोडबन्दर रोड थाणे वेस्ट थाना कासर बडौली ( महाराष्ट्र ) । -00 विवरण – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 17.04.2022 को प्रार्थी वृहत साम पाण्डेय पिता कौशलेन्द्र प्रताप पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी 118 लैण्डमार्क काम्पलेक्स करबला के द्वारा जेजे इण्डस्ट्रीज मुम्बई के प्रोप्राईटर दर्शन मेहता और भास्कर मेहता के विरूद्ध एक लिखित शिकायत दर्ज कराया कि जेजे इण्डस्ट्रीज के प्रो . दर्शन मेहता से 12500 मिट्रिक टन का बिटुमिन ( डामर ) का 16 लाट का परचेस आर्डर लेकर डामर के कुल कीमती रकम 474779411 रूपये ( सैंतालिस करोड़ सैतालिस लाख उन्यासी हजार चार सौ ग्यारह रूपये ) का 20 प्रतिशत अग्रिम राशि कुल 95768800 / – ( नौ करोड सन्तावन लाख अढसठ हजार आठ सौ रूपये ) लेकर तथा डामर की सप्लाई दिनांक 01.02.2022 से लेकर 08.04.2022 तक पूर्ण करने का आश्वासन देकर 16 लाट डामर जिसका वजन 12500 मिट्रिक टन मे से 8425.57 मिट्रिक टन डामर की सप्लाई करके कीमत 286339653 / – ( अटठाईस करोड तिरसठ लाख उन्तालिस हजार छः सौ तिरपन रूपये ) का भुगतान कराकर अग्रिम राशि में से 33683320 / – ( तीन करोड छत्तीस लाख तिरासी हजार तीन सौ बीस रूपये ) को एडजेस्ट कर कुल 320022973 / – ( बत्तीस करोड बाईस हजार नौ सौ तिहत्तर रूपये ) लेकर शेष डामर 4074.43 मिट्रिक टन का ना तो सप्लाई किया और ना ही एडवांस की शेष राशि 62085480 / – ( छ : करोड बीस लाख पच्चासी हजार चार सौ अस्सी रूपये ) वापस किया जिससे प्रार्थी को राशि 62085480 / – ( छः करोड बीस लाख पच्चासी हजार चार सौ अस्सी रूपये ) का आर्थिक क्षति जेजे इण्डस्ट्रीज के प्रो दर्शन मेहता एवं भास्कर मेहता के द्वारा करते हुए धोखाधडी किया गया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्रीमति पारूल माथुर के निर्देश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) श्री उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमति स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर के थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव की नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल मुम्बई रवाना होकर प्रकरण के आरोपी की पतासाजी हेतु भेजा गया ।
टीम के द्वारा तत्काल मुम्बई जाकर आरोपी के निवास स्थान एवं परिजनों निवास स्थान पर लगातार दबिस देकर विरार से आरोपी के मामा के घर से घेराबंदी कर दबिस देकर अभिरक्षा में लिया तथा वापस बिलासपुर आकर विधिवत रूप से कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया ।
सराहनीय भूमिका :: – निरीक्षक थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य , उपनिरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव , आरक्षक अजय शर्मा , इन्द्र कुमार पटेल , थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर , एवं आरक्षक सायबर सेल नवीन एक्का का रहा ।