रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने आज समता वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मानसिक रोगी को सामान्य रोगी से अलग रखने के निर्देश दिए और स्वास्थ्य पुस्तिका का संधारण करने कहा। मानसिक स्वास्थ्य के लिए किसी मनोवैज्ञानिक से कॉउसिलिंग करने के निर्देश दिए। दवाईयों के वितरण की पंजी संधारित करने के निर्देश दिए।
बसंतपुर स्थित जिला हॉस्पिटल एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री का किया निरीक्षण –
छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नायक ने आज बसंतपुर स्थित जिला हॉस्पिटल एवं शासकीय मेडिकल कॉलेज पेण्ड्री का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला हॉस्पिटल में ओपीडी वार्ड का अवलोकन किया और विद्युत तार व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए तथा सीपेज ठीक कराने के लिए कहा। उन्होंने वहां आयुर्वेद पंचकर्म कक्ष का भी अवलोकन किया । छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री नायक ने जिला जेल राजनांदगांव का निरीक्षण किया। वहां उन्होंने वायरिंग को ठीक रखने के निर्देश दिए तथा बंदियों से चर्चा की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने जेलर को विधिवत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके अलावा थाना बसंतपुर, आंगनवाड़ी ग्राम रेवाडीह का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संयुक्त सचिव मानवाधिकार श्रीमती मीनाक्षी गोंडाले, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ज्योति अग्रवाल, संयुक्त संचालक मनीष मिश्र एवं स्टाफ, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त संचालक श्री मनीष मिश्रा, एसडीएम राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेष पिस्दा, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रेणु प्रकाश एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।