प्रदेश में बिलासपुर पुलिस द्वारा चिटफण्ड के फरार आरोपियों की सर्वाधिक गिरफ्तारी
बिलासपुर पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तारी आॅपरेशन राहत के तहत् कई दिनो तक कैम्प हरियाणा, दिल्ली, पंजाब में लगाया गया, जिस पर हरियाणा से आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
पीएसीएल कंपनी/आरोपी के विरूद्ध जिले में 01 अपराध दर्ज है। जिसमे कंपनी द्वारा 24,23,557 रुपये की धोखाधड़ी की गई है। तथा राज्य में अलग-अलग जिलो में कुल 20 अपराध रायपुर, बिलासपुर, कांकेर, बलौदाबाजार, दुर्ग, कबीरधाम, बेमेतरा, सूरजपुर, महासमुन्द, कोरिया में दर्ज किया गया है। जिसमें लगभग 5,84,47,754 रूपये का गबन किया गया है।
कंपनी के विरूद्ध 5252 निवेशकों के द्वारा लगभग 9,59,94,607 /रूपये का आवेदन जिला कलेक्टर को आवेदन किया गया है।
चिटफंड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।
थाना रतनपुर,
पीएसीएल कंपनी के विरूद्ध थाना रतनपुर 22 /18 धारा 420, भादवि एवं धन परिचालन अधि0 की धारा 4,5,6 एवं 10 निक्षेपको के हितो का सरंक्षण अधि0 2015, के प्रकरण में आरोपी डायरेक्टर 01. अनिल चौधरी लेघा पिता सोहन सिह उम्र 45 वर्ष पता- 2898 नेव हाउंसिंग बोर्ड सेक्टर 13 बिवानी 127021 हरियाणा को गिरफ्तार किया गया । प्ररकण में अबतक 03 डायरेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
छ0ग0 शासन की मंशा अनुरूप चिटफंड के प्रकरणो पर फरार आरोपीयो की गिरफतारी करने एवं निवेशको की धन वापसी की कार्यवाही हेतु जिले में पुलिस उप महानिरीक्षक, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर बिलासपुर के द्वारा लगातार निर्देश दिये जा रहे है ।
इसी के अंतर्गत चिंटफंड के नोडल अधिकारी रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के पर्यवेक्षण में विभिन्न कम्पनियों के विरूद्ध दर्ज चिटफंड के प्रकरणो में टीम गठित कर गिरफ्तारी की प्रयास किये जा रहे है। पुलिस द्वारा पीएसीएल कंपनी फरार आरोपीयो की पतासाजी हेतु संयुक्त टीम गठित थाना बिल्हा, तोरवा, तारबाहर, रतनपुर व सायबर से टीम गठन किया गया था, आरोपियों के आरओसी एवं अन्य दस्तावेज प्राप्त कर बड़ी मशक्कत के बाद आरोपी को हरियाणा से संयुक्त टीम के द्वारा आज दिनांक 30.04.2022 को गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया ।
आरोपी के विरूद्ध थाना रतनपुर में अपराध दर्ज किया गया था, आरोपियों एवं कंपनी के द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर अन्य लोगो से करोडो रूपये जमा कराये, एवं बदले में बांड भी दिया लेकिन जब पैसा वापसी का समय आया तो आफीस से ताला लगाकर सभी आरोपी डायरेक्टर फरार हो गये, प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम हरियाण भेजा गया था, जिसमें टीम द्वारा अथक प्रयास के आरोपी की गिरफ्तारी किया गया। धन वापसी हेतु पी.ए.सी.एल
कंपनी के चिन्हित संपत्ति की कुर्की कार्यवाही हेतु कलेक्टर को पत्राचार किया गया है, जो लंबित है। आरोपी की गिरफ्तारी बाद कंपनी व आरोपी की संपत्ति की जानकारी ली जा रही है, प्राप्त होने पर कुर्की कार्यवाही हेतु सक्षम प्राधिकारी को प्रेषित किया जावेगा।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी कराने में गठित टीम निरीक्षक कलीम खान, प्रभारी चिटफण्ड, उप निरी. शांत कुमार साहू थाना प्रभारी रतनपुर, उप निरी. पारस पटेल बिल्हा, उप निरी. हृदय शंकर पटेल तोरवा, उप निरी. मिलनसिंह तारबाहर, सउनि. विजय सिंह रतनपुर, व अन्य सदस्य टीम का महत्वपूर्ण भुमिका रही।