दिव्यांजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के भवन का शिलान्यास 2 मई को

दिव्यांजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के भवन का शिलान्यास 2 मई को

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) 30 अप्रैल 2022। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ. वीरेन्द्र कुमार द्वारा 2 मई 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे राजनांदगांव विकासखंड के ठाकुरटोला में दिव्यांजन कौशल विकास पुनर्वास एवं सशक्तिकरण समेकित क्षेत्रीय केन्द्र के भवन का शिलान्यास किया जाएगा।

इस अवसर पर सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन भी किया गया है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री भारत सरकार सुश्री प्रतिमा भौमिक, महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्रीमती अनिला भेडिय़ा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधायक राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सामजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार सुश्री अंजलि भावड़ा, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित रहेंगे।

Chhattisgarh