सोनहत क्षेत्र की एक और मांग हुई पूरी, काचरडाँड़ से मधोरा तक बनेगी पक्की सड़क

सोनहत क्षेत्र की एक और मांग हुई पूरी, काचरडाँड़ से मधोरा तक बनेगी पक्की सड़क


विधायक गुलाब कमरो ने दिलाई लगभग 5 किमी सड़क के लिए दिलाई 4 करोड़ 87 लाख की स्वीकृति

कोरिया(अमर छत्तीसगढ़)। विधायक गुलाब कमरो के द्वारा सोनहत क्षेत्र को लगातार सौगात पर सौगात दी जा रही है, वर्षों से बहुप्रतीक्षित मांगों को स्वीकृति मिल रही है,विकास कार्यो के अनुक्रम में एक बार फिर से बहुप्रतीक्षित सड़क काचरडाँड़ से मधोरा तक लगभग 5 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 87 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति दिलाकर विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र को बड़ी सौगात दिया है। उक्त सड़क की मांग पूर्व सरकार में पिछले 15 सालों से रही लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया, लेकिन विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र की मांगों को गम्भीरता पूर्वक ध्यान में रखते हुए सभी मांगों को एक एक करके पूरा करने का कार्य कर रहे हैं।
सड़क बनने से कई ग्रामो को होगा लाभ
उक्त सड़क के बनने से घुघरा कटगोड़ीकाचरडाँड़ से मधोरा ,बसवाहि सोनारी, मझारटोला के लोगो को सीधा लाभ होगा, काचरडाँड़ वासियों के द्वारा लगातार सोसल मीडिया से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी, खास कर बरसात के महीनों में इस सड़क में ज्यादा परेशानी होती थी लेकिन अब सड़क निर्माण हो जाने के बाद ग्रामीणों को आवागमन में भारी सुविधा होगी
3 साल में कई बहुप्रतीक्षित सड़क की मिली सौगात
विधायक गुलाब कमरो के द्वारा अपने 3 साल के कार्यकाल मे ही कई बहुप्रतीक्षित सड़क की सौगात दी गई जिसमें सोनारी बसवाहि केशगवां और सुंदरपुर पटेल पारा में सड़क निर्माण पूरा हो गया है, जबकि ग्राम कररी से पोड़ी ,और धनपुर की सड़क में अभी निर्माण कार्य जारी है, वही सोनहत के उरांव पारा कालेज मार्ग सहित कई सुगम सड़क का भी निर्माण पूरा हो चुका है
स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने दिया धन्यवाद
साविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो के प्रयासों से सोनहत क्षेत्र वासियों के बहुप्रतीक्षित मांग ग्राम काचरडाँड़ से मधोरा तक कुल 4.875 किलोमीटर पक्की सड़क निर्माण कार्य हेतु 487.77 लाख (4 करोड़ 87 लाख 73 हजार) की स्वीकृत्ति पर जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना राजवाड़े, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह, राजन पाण्डेय अनितदुबे प्रेम सागर तिवारी अविनाश पाठक लव प्रताप सिंह प्रकाश चन्द्र साहू राम कुमार साहू ने विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है वही । विधायक गुलाब कमरो ने उक्त सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ,लोक निर्माण मंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू एवं सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत जी का आभार जताते हुए साधुवाद दिया है।

Chhattisgarh