– 72 नक्सल पीडि़तों को मिली शासकीय नौकरी
– 99 परिवारों को राज्य आर्थिक सहायता के तहत 1 करोड़ 72 लाख की मिली सहायता
राजनांदगांव 06 मई 2022। शासन द्वारा जिले में नक्सल पीडि़त पुनर्वास योजना के तहत 118 नक्सल पीडि़त परिवारों को सुविधाएं दी जा रही हैं। जिसमें 72 परिवार के सदस्यों को शासकीय नौकरी शिक्षाकर्मी, भृत्य, चौकीदार, आदिवासी छात्रावास में चतुर्थ श्रेणी पदों पर दी जा चुकी है। 99 परिवारों को राज्य आर्थिक सहायता के तहत 1 करोड़ 72 लाख रूपए की सहायता, 31 परिवारों को केन्द्रीय योजना अंतर्गत 1 करोड़ 11 लाख रूपए की आर्थिक सहायता, 116 परिवारों को न्यूनतम मूल्य पर खाद्यान्न के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजनांतर्गत राशन कार्ड तथा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना तथा आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा चुका है। 95 परिवारों को छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर संचालित बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट के लिए पास जारी किया जा चुका है। 4 नक्सल पीडि़त बच्चों को पढ़ाई एवं देख-रेख के लिए स्कॉलरशिप दिलाया जा चुका है। 16 बच्चों का प्रकरण स्कॉलरशिप के लिए राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव संस्थान को प्रेषण के लिए प्रक्रियाधीन है।