राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री डी.श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में दिनांक 12.09.2021 को मुखबीर से सूचना मिला की बशीर खान के कबाड़ी दुकान में चोरी का समान खरीदे-बेचे जाने की लगातार शिकायत मिलने पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा कबाड़ी की दुकान से लोड करते हुए ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23-डी- 7544 के चालक बिन्देश्वरी पिता परसादी यादव उम्र 35 साल निवासी कोराने जिला जमुई बिहार के साथ कबाड़ सामान के मालिक बशीर खान उर्फ सोनू पिता सफिक मोमिन उम्र 30 वर्ष निवासी चिखली राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। ट्रक में कार के पार्ट्स ट्रेक्टर के सामने का हिस्सा, इंजन, ट्रैक्टर का कटा हुआ मुंडी का हिस्सा, लोहे का पलंग, पानी की सिंचाई की डीजल मशीन, मारूति कार का कटा हुआ पार्ट्स तथा मोटर साइकिल के अलग अलग पार्ट्स, गैस सिलेंडर व कटर मशीन बरामद किये गये, लगभग 14 टन कबाड़ की कीमत 1 लाख 55 हजार रूपये आंकी गई है। दोनो आरोपी कबाड़ के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं करने पर थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई