मानवसेवा, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पंकज चोपड़ा को नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि

मानवसेवा, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य पंकज चोपड़ा को नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) ईश्वर की असीम कृपा, माता-पिता-गुरुजन के आशीर्वाद, सामाजिक गुरुजनो के मार्गदर्शन में विगत वर्षों में मानवसेवा/समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु पंकज चोपड़ा को Theophany University, Haiti, Member of United Nation, द्वारा कश्मीर फाइल्स मूवी के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल के द्वारा आयरन मैन जनरल देव डोंगरा, कॉर्पोरेट अफेयर्स मिनिस्ट्री की डॉ लता सुरेश, बर्किना फासो, राजदूत मिस्टर कौली बेली, साजिया शोइजै एवं कई अन्य गण्यमान व्यक्तियो की उपस्थिति में नई दिल्ली में गोल्ड मैडल के साथ मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया।

पंकज चोपड़ा ने विगत वर्षों में मानवसेवा/समाजसेवा के क्षेत्र में मुझे मौका देने वाली संस्था रोटरी इंटरनेशनल, भारतीय जैन संगठना, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, विचक्षण जैन विद्यापीठ, मानव सेवा समिति, छ ग रत्न शिरोमणि श्री मनोहर स्मृति न्यास, जैनम कोविड हॉस्पिटल का तहेदिल से धन्यवाद किया।

सम्मानित होने के पश्चात किसी चोपड़ा ने कहा कि प. पू. महेंद्रसागर जी म. साब, प. पू. मनीषसागर जी म. साब, प. पू. स्नेहायशाश्री जी म. साब, प. पू. लयस्मिता जी म. साब, मेरे सामाजिक गुरु डॉ बी सी कर्णावट, महेश कोठरी, प्रमोद लुनावत के साथ साथ भारतीय जैन संगठना के संस्थापक अध्यक्ष शांति लाल मुथा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र लुंकड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश जैन प्रखर, महासचिव सम्प्रती सिंघवी, राष्ट्रीय सचिव संजय सिंगी, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाई विकास पटवा, राष्ट्रीय महासचिव भाई प्रवीण वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, रोटरी इंटरनेशनल के राकेश चतुर्वेदी, मुनीश सग्गर, विचक्षण जैन विद्यापीठ के संपत झाबक एवं छ ग रत्न शिरोमणि मनोहर स्मृति न्यास के अध्यक्ष CA पी सी मालू, जैनम कोविड हॉस्पिटल के मार्गदर्शक राजेश मुणोत, अनिल पारख, महेंद्र धाड़ीवाल का भी बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने मेरे पर भरोसा कर मुझे कई अहम जिम्मेदारी दी।

विशेष रूप से इन सभी संस्थाओ से मनोज लुंकड़, डॉ जसवंत जैन, विवेक साहू, राज आढ़तिया, विकास जायसवाल, श्याम केशवानी, शिल्पा नाहर, पंकज कुकरेजा के साथ साथ भारतीय जैन संगठना छत्तीसगढ़, एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स छत्तीसगढ़ एवं रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के मेरे सभी साथीगण का धन्यवाद जिन्होंने हर मानवकल्याण के हर कार्य मे मेरे साथ कदम से कदम मिला कर कार्य को अंजाम दिया। यह सम्मान आप सभी को समर्पित।

श्री चोपड़ा ने कहा मेरी अर्धांग्नी रुचि चोपड़ा, बिटिया भाविका चोपड़ा एवं बेटे खिमांशु चोपड़ा का जिन्होंने कभी भी मुझसे कभी भी कम समय देने की कंप्लेंट नही की बल्कि हर समय मुझे अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

Chhattisgarh