छत्तीसगढ़ की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम नेशनल हेतु इम्फाल (मणिपुर) रवाना

छत्तीसगढ़ की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम नेशनल हेतु इम्फाल (मणिपुर) रवाना

राजनांदगांव, दिनाक 11 से 22 मई 2022 तक इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप हेतु राज्य की हॉकी टीम आज़ाद हिंद एक्सप्रेस में राजनांदगांव से इम्फाल (मणिपुर) के लिए कल 10 मई को रवाना

छत्तीसगढ़ की सब जूनियर बालिका हॉकी टीम नेशनल हेतु इम्फाल (मणिपुर) रवाना ।

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़)
दिनाक 11 से 22 मई 2022 तक इम्फाल (मणिपुर) में आयोजित सब जूनियर बालिका राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप हेतु राज्य की हॉकी टीम आज़ाद हिंद एक्सप्रेस में राजनांदगांव से इम्फाल (मणिपुर) के लिए कल 10 मई को रवाना हो गई है ।
छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी के मार्गदर्शन व हॉकी कोच अमित माथुर, रवि राव तथा आशीष सिन्हा (फिसिकल ट्रेनर)के नेतृत्व में आयोजित कोचिंग कैम्प में खिलाडीयो का चयन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है,।
राज्य की सब जूनियर हॉकी टीम का पहला मैच दिनांक 13 मई 2022 को हॉकी गुजरात के साथ खेला जायेगा ।

  छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में भाग ले रही राज्य की बालिका हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ियो में ज्योति रानी, अक्साप्रवीण,ऐंजल वाय दास,आराधना राजबहार, भूमिका धनकर, डॉली मंडावी, गीता यादव, काजल यादव, खुशबू साहू, मीनाक्षी उमरे, रविका नेताम, रूखमणी, संजना रैकवार, राज रानी, आँचल, शालू सोनकर, अक्षिता आहूजा, श्रुति पांडेय, जयश्री हुमने (मैनेजर) व अमित कुमार (कोच) के रूप में शामिल है। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष अब्दुल कादिर सचिन खोब्रागडे आदि ने अंतरास्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में उपस्थित होकर खिलाडीयो को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

गई है । छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी के मार्गदर्शन व हॉकी कोच अमित माथुर, रवि राव तथा आशीष सिन्हा (फिसिकल ट्रेनर)के नेतृत्व में आयोजित कोचिंग कैम्प में खिलाडीयो का चयन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के आधार पर किया गया है,। राज्य की सब जूनियर हॉकी टीम का पहला मैच दिनांक 13 मई 2022 को हॉकी गुजरात के साथ खेला जायेगा । छत्तीसगढ़ हॉकी के महासचिव मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त चैंपियनशिप में भाग ले रही राज्य की बालिका हॉकी टीम में शामिल खिलाड़ियो में ज्योति रानी, अक्साप्रवीण,ऐंजल वाय दास,आराधना राजबहार, भूमिका धनकर, डॉली मंडावी, गीता यादव, काजल यादव, खुशबू साहू, मीनाक्षी उमरे, रविका नेताम, रूखमणी, संजना रैकवार, राज रानी, आँचल, शालू सोनकर, अक्षिता आहूजा, श्रुति पांडेय, जयश्री हुमने (मैनेजर) व अमित कुमार (कोच) के रूप में शामिल है। प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव शिवनारायण धकेता, कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष अब्दुल कादिर सचिन खोब्रागडे आदि ने अंतरास्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजनांदगांव में उपस्थित होकर खिलाडीयो को राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।

Chhattisgarh