श्रम आयुक्त ने किया बाल श्रम मुक्त छत्तीसगढ़ जागरूकता अभियान का शुभारंभ

श्रम आयुक्त ने किया बाल श्रम मुक्त छत्तीसगढ़ जागरूकता अभियान का शुभारंभ

बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) – सी. ए. सी. एल.( कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर) नई दिल्ली के सहयोग से छत्तीसगढ़ के स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा 44 दिवसीय बाल श्रम मुक्त छत्तीसगढ़ जागरूकता अभियान कार्यक्रम संचालन किया जा रहा है इसीक्रम में बिलासपुर जिले के 13 स्वयंसेवी संस्था शिखर युवा मंच,मितवा महिला कल्याण एवं सेवा समिति, जन विकास परिषद, समर्पित, आदिवासी अक्षर उत्थान समिति, कदम संस्था, मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसाइटी , शांता फाउंडेशन, एक रुपया मुहिम, अंजना फाउंडेशन, दीनबंधु हेल्थ फाउंडेशन, जय रोहिदास महिला कल्याण शिक्षा समिति एवं निवेदिता फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर जिले स्तर पर आज नया कंपोजिट बिल्डिंग के हॉल बिलासपुर में बाल श्रम मुक्त छत्तीसगढ़ जागरूकता अभियान का शुभारंभ सहायक श्रम आयुक्त बिलासपुर श्रीमती ज्योति शर्मा के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया एवं सी. ए. सी. एल. के छत्तीसगढ़ राज्य के संयोजक भूपेश वैष्णव के द्वारा अपने उद्धबोधन में अभियान के उद्देश्य एवं 44 दिवसीय अभियान के गतिविधयों के विषय मे बताया कि बाल श्रम मुक्त छत्तीसगढ़ एवं बाल श्रम मुक्त भारत के सोच के साथ हर वर्ग के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को संवेदनशील बनाना इस अभियान का उद्देश्य है एवं 44 दिन निम्न प्रकार की गतिविधयों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

जैसे गांव एवं झुग्गी बस्तियों में बाल श्रम के विषय में रैली, पेंटिंग, रंगोली, फ़िल्म प्रदर्शन , रेडियो में रिकाडिंग , नुकड़ नाटक, पतंग उत्सव, एवं सभा का आयोजन किया जायेगा इस आयोजन को सफल बनाने में धनंजय अनुपम, संदीप राव, जनक यादव , मलेश पैकरा, श्रीमती संतोषी वर्मा, मनोज जांगड़े, संदीप शर्मा, पुरुषोत्तम पाण्डेय, श्रीमती अंकिता पाण्डेय शुक्ला, नितेश मोहले, नीरज गेमनानी, नेहा तिवारी, कु, रुपाली पाण्डेय, सीमा वर्मा, अनिता गोंड़ , पूनम तिवारी , पूजा महंत, अणिमा अनंत,का मत्त्वपूर्ण योगदान रहा |

Chhattisgarh