ग्राम-फंदवानी में युवा समूह द्वारा बाल-सहानुभूति, बेटी संरक्षण, महावारी व कोरोना वैक्सीनेशन का जागरूकता अभियान

ग्राम-फंदवानी में युवा समूह द्वारा बाल-सहानुभूति, बेटी संरक्षण, महावारी व कोरोना वैक्सीनेशन का जागरूकता अभियान

मुंगेली(अमर छत्तीसगढ़)। नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व यूनिसेफ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान- ‘सहानुभति’ के अंतर्गत जागरूकता अभियान व पोस्टर वितरण रैली का आयोजन युवा मंडल आदर्श ग्रामीण युवा एकता मंच ग्राम फंदवानी के द्वारा आयोजित किया गया।

सहानुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं द्वारा ग्रामवासियों को यह अवगत कराया गया कि समय-समय पर अपने बच्चों को सुरक्षित अनुभव कराना, उनके दिल और दिमाग के संतुलन के लिये मनोरंजन व खेल खुद की ओर बढ़ावा देना, युवतीयों में एक दूसरे का साथ देना, युवाओं में पारस्परिक सहयोग की भावना व घर से लेकर मोहल्ले व ग्राम में अपनी एवं दूसरों की जरूरतों को समझना इत्यादि बिंदुओं पर युवा मंडल के सदस्यों द्वारा घर-घर तक पहुँचकर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया एवं घर के दिवालो पर इस तथ्य से संबंधित पोस्टर चिपकाकर लोगो को पढ़ने और समझने हेतु निवेदन किया गया।

इस अभियान के साथ साथ बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के आयामों को ध्यान में रखते हुए बेटी संरक्षण जैसे विविध अभियानों व जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र द्वारा लगातार कराया जा रहा हैं। इसी जागरूकता कड़ी में एक पहल ”मैं प्रतिबद्ध हूँ” अभियान ग्राम-पंचायत फंदवानी के युवा समूह आदर्श ग्रामीण युवा एकता मंच के द्वारा चलाया जा रहा हैं।

युवा स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं बालिका के जन्म को बढ़ावा देने उनके विकास के लिए प्रेरणादायक हैं। कार्यक्रम में अभिभावक सहित स्कूली छात्र-छत्राओं ने भी भाग लिया। बालिकाओं के साथ आए अभिभावकों को साफ-सफाई रखने, नाखून छोटे रखने, नियमित स्नान करने, साबुन से हाथ धोने आदि जानकारियां दिया गया।

युवा मंडल के संयोजक रोहित यादव ने कहा कि माता-पिता को बेटे बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए, क्योंकि बालिकाओं का घटता लिंगानुपात चिंता का विषय है। बेटी सुरक्षा अभियान पर बालिकाओं को कानून की जानकारी देते हुए लिंगानुपात, कन्या भ्रुण हत्या रोकने में बालिकाओं को जागृत किया। अभियान के तहत पोस्टर वितरण व घर के दीवालों में पॉमप्लेट चिपकाया गया व अभिभावकों से निम्न यह शपथ कराया गया- ‘मैं प्रतिबद्ध हूँ’ बालिका जन्म पर ख़ुसी व उत्सव मनाऊंगा, बेटी को भी उनके संपूर्ण अधिकारों के साथ आगे बढ़ाऊंगा। युवा समूह द्वारा कोरोना से बचाव जागरूकता अभियान का आयोजन भी किया गया। जिसके माध्यम से ग्राम में लोगो कोरोना से बचाव हेतु सुझाव दिए गए। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के साथ में स्वच्छता का भी विशेष ध्यान दिया जाए, स्वच्छता को ध्यान में रखा जाए। युवा स्वयं सेवकों द्वारा बस्तियों तक पहुंचकर अभियान का उद्देश्य, लक्षित आयु वर्ग व टीके के महत्व के बारे में बताया।अभियान की जानकारी दी , बच्चों की जिज्ञासा का समाधान किया व पालकों को शतप्रतिशत टीकाकरण कराने का आग्रह किया गया। बच्चों ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि इस अभियान को सफल बनाएंगे व कोरोना को फिर से आने नही देंगे।

नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा मंडल के स्वयं सेवकों का यह संकल्प है कि संक्रमण से बचाव हो, सभी स्वस्थ रहे। जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, उन लोगों को जागरूक कर उन्हें टीकाकरण कराने की सलाह दी गई। इस पूरे अभियान में युवा समूह के संयोजक रोहित यादव, समूह के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, मुकेश साहू, गुलशन साहू, लवसिंह साहू, मनोज साहू, यशवंत साहू, विकास साहू व ग्राम पंचायत फंदवानी के सरपंच हेमकुमार यादव का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh