जैन साध्वी डॉ.बिंदु प्रभा श्री जी म.सा.के सानिध्य में तीन दिवसीय आराधना महोत्सव प्रारंभ

जैन साध्वी डॉ.बिंदु प्रभा श्री जी म.सा.के सानिध्य में तीन दिवसीय आराधना महोत्सव प्रारंभ

खरियार रोड(अमर छत्तीसगढ़) जैन साध्वी डॉ बिन्दुप्रभा श्री जी म.सा.का राजस्थान से छत्तीसगढ़ उग्र विहार करते हुए उड़ीसा के खरियार रोड नगर में मंगल प्रवेश हुआ। जैन श्री संघ खरियार रोड के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ साध्वी जी का नगर प्रवेश कराया।

साध्वी जी की निश्रा में आचार्य जय स्मृति दिवस, गुरुणी संतोष कंवर स्मृति दिवस एवं साध्वी बिंदुप्रभा जी के 41वे दीक्षा दिवस प्रवेश अवसर पर विविध कार्यक्रम गतिमान है। दिनांक 13 मई शुक्रवार को अनेक महिला एवं पुरुषों द्वारा तीन सामायिक की आराधना करते हुए सामयिक दिवस मनाया गया। 14 मई शनिवार को सुबह धर्मसभा में प्रवचन के साथ 1 घंटे का सजोडे नवकार जाप अनुष्ठान संपन्न हुआ।

जिसमें लगभग 40 से भी अधिक जोड़ों ने भाग लिया। साध्वी जी ने प्रवचन में अपने साध्वी जीवन के पूर्व खरियार रोड नगर में बिताए हुए समय को स्मरण किया। उन्होंने बताया कि उनके जीवन में दीक्षा के भाव 41 वर्ष पूर्व खरियार रोड नगर में विराजित जैन संत शांति मुनि जी के सत्संग में भाग लेने से प्रकट हुए थे। उनके द्वारा दिये गये आत्म संदेश के उनके जीवन को परिवर्तित कर दिया।
धर्म सभा में उनके जीवन को धर्म की ओर प्रेरित करने वाले संत शांति मुनि जी म.सा. के कल ही देवलोकगमन होने की सूचना प्राप्त होने पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 15 मई को जयगच्छ समुदाय के आचार्य शिरोमणि आचार्य जयमल्ल जी म.सा. की स्मृति दिवस अवसर पर धर्मसभा में गुणानुवाद एवं प्रवचन के कार्य संपन्न होंगे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के अनेक जगहों से एवं विभिन्न राज्यों से जैन श्रावक श्राविकाओं के आने की संभावना है। खरियार रोड नगर में धार्मिक कार्यक्रमों के संपन्न होने के पश्चात साध्वी जी का कोमाखान-छुरा-गरियाबंद-नगरी विहार करते हुए धमतरी चातुर्मास हेतु आगे बढ़ने की संभावना है।

Chhattisgarh