छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल नारायणपुर की रायफल व गन जिले के गैंदाटोला में तैनाती के दौरान गुम हो जाने पर होगी दण्डाधिकारी जांच

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल नारायणपुर की रायफल व गन जिले के गैंदाटोला में तैनाती के दौरान गुम हो जाने पर होगी दण्डाधिकारी जांच

– संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा होंगे जांच अधिकारी

राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़ ( 17 मई 2022। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल नारायणपुर की ‘एफÓ कंपनी की राजनांदगांव जिले के गैंदाटोला में तैनाती के दौरान 16 फरवरी 2017 को कैम्प से रायफल एक नग, मैग्जीन 4 नग एवं एमएमवॉल रॉउंड 80 नग गुम हो जाने के संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने इसकी जांच के लिए दण्डाधिकारी जांच नियुक्त किया है। इसकी जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। जांच अधिकारी द्वारा संपूर्ण घटनाक्रम की जांच कर पूर्ण प्रतिवेदन कलेक्टर को प्रस्तुत किया जाएगा।

Chhattisgarh