सांसद प्रतिनिधि नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिला पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला

सांसद प्रतिनिधि नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जिला पहुंच शासन के खिलाफ हल्ला बोला



प्रदेश शासन लोकतंत्र की आवाज को दबाने का कर रही प्रयास…ध्रुवे

दल्लीराजहरा/डौण्डी(अमर छत्तीसगढ़) ,17 मई । राज्य शासन के गलत फरमान धरना प्रदर्शन के पूर्व अनुमति संबंधी सरकारी आदेश व झूठे वादों के खिलाफ भाजपा प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन व जेलभरो के माध्यम से 16 मई को कांग्रेस शासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया इसी विरोध प्रदर्शन के तहत सांसद प्रतिनिधि विक्रम ध्रुवे के नेतृत्व में डौण्डी, दल्लीराजहरा के सैकड़ों कार्यकर्ता जिला मुख्यालय के जय स्तंभ चौक में पहुंच कर राज्य सरकार के खिलाफ जम कर हल्ला बोला।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ध्रुवे ने कहा की प्रदेश सरकार अपने विरोध को सहन नहीं कर पा रही है जनता और कर्मचारियों से किये वादों को पूरा नहीं करने के कारण नये नये गलत फरमान जारी कर लोकतंत्र की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। आज पूरे देश में अराजकता का माहौल निर्मित है पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती है। 15 साल बाद सत्ता के नशे में सरकार मस्त हो चुकी है जनता इनके करनामों से त्रस्त है।

कांग्रेस शासन के खिलाफ सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया उन्होने आगे बताया की धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने का कार्यकर्ताओं से आहवान भी किया।

Chhattisgarh