भिलाई 23-5-22 प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय एक अन्तराष्ट्रीय एवं आध्यात्मिक ख्यातिनाम संस्थान है, जिसकी पूरे विश्व के 140 देशों में शाखायें फैली हुई हैं। ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान पूरे विश्व में राजयोग मेडिटेशन एवं अपने आदर्श मूल्यों और उच्च संस्कारों के लिए जानी जाती है। यह दुनिया की पहली संस्थान है जिसकी बागडोर बहनों के हाथ में है। यह संस्थान लोगों में नैतिक मूल्यों के जरिये लोगों का जीवन श्रेष्ठ बना रही है। पूरे विश्व में संस्था के सभी कार्यक्रम एवं राजयोग मेडिटेशन व्यक्तित्व विकास एवं जीवन प्रबन्धन के सकारात्मक विभिन्न कोर्स पूर्णतया निशुल्क होते है
पिछले कुछ महीनों से हमेशा हमें विभिन्न शेक्षणिक कार्यालयों एवं शहर के गणमान्य नागरिको से प्राप्त जानकारियों के आधार से सुनने व देखने में आ रहा है कि शहर के विभिन्न स्थानों पर एम उषा नाम की महिला जो अपने को ब्रह्माकुमारी बताती है तथा ब्रह्माकुमारी बहनों की तरह सफेद साड़ी पहनकर और बैज लगाकर सेवा के नाम पर पैसे माँगती है। इसके साथ ही वह जगह जगह खाना, पीना भी करती है व अन्य गतिविधियाँ करती है जो कि संस्था के विपरीत है। जिससे ब्रह्माकुमारीज संस्था का नाम खराब हो रहा है। यह संस्था की गरिमा के विपरीत है।
यदि एम उषा नाम की महिला द्वारा यदि किसी को भी किसी भी प्रकार की चाहे मानसिक शारीरिकआर्थिक नुकसान होता है तो उसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय संस्था जिम्मेवार नहीं होगी|
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त महिला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे ब्रह्माकुमारीज के ड्रेस पहन कर संस्थान के नाम से पैसे मांगने और अन्य गतिविधियों पर रोक लगाने की कृपा करें, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की बड़ी घटना न हो एवं इस्पात नगरी भिलाई एवं विश्व्यापी संस्थान की प्रतिष्ठा को बचाया जा सके।
इन्हीं शुभकामनाओं सहित, ईश्वरीय सेवा में,