रायपुर/राजनांदगांव/दुर्ग /बेमेतरा/ डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा अल्पसंख्यक जैन समाज के धर्म गुरुओं पर की गई अभद्र टिप्पणी की घोर निंदा एवं उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु छत्तीसगढ़ से जैन सकल समाज के सदस्यों ने राजनांदगांव मे बाइक रैली, डोंगरगांव में मौन रैली निकाल कर राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
बेमेतरा DM एवं SP सौंपे ज्ञापन बेमेतरा:बुधवार दिनांक 25 मई 2022 को आदिवासी समाज के आह्वान पर ग्राम तूएगोंदी, थाना गुंडरदेही,जिला बालोद,छत्तीसगढ़ में आदिवासियों पर हुए हमलों को लेकर बालोद जिला बंद का आह्वान किया गया था, इसी दौरान मंच से छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा अल्पसंख्यक एवं अहिंसक जैन समाज के धार्मिक गुरुओं के खिलाफ अभद्र, अनर्गल एवं बहुत ही घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए जैन समाज का अपमान किया है।सारे विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, आपसी प्रेम सद्भाव एवं भाईचारा बढ़ाने वाले, जियो और जीने दो का संदेश देने वाले और जगत के सभी प्राणिमात्र के प्रति करुणा भाव धारण करने वाले जैन मुनियों के बारे में ऐसी धारणा रखने वाले और खुले मंच से उनके प्रति ऐसी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले कि मानसिकता का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है।
अमित बघेल जिन्होंने आज जैन मुनियों के बारे में बहुत ही गंदे गंदे शब्दों का प्रयोग किया है,
यह छत्तीसगढ़ राज्य जो कि आपसी प्रेम और सद्भाव के लिए जाना जाता है, के लिए अच्छा सूचक नहीं है और यह बयान इस प्रेम सद्भाव के वातावरण में जहर घोलने वाला कृत्य है।
*जैन संतों एवम जैन समाज के अपमान के विरोध में सकल जैन समाज डोंगरगांव द्वारा मौन रैली निकालकर SDM कार्यालय में अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने हेतु ज्ञापन दिया जाना है । जिसमे आप सभी की उपस्थिति अनिवार्य है उक्त रैली में महिला, पुरुष सहित बच्चे शामिल हुवे।