पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2021*संस्कार पाठशाला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत*

पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2021*संस्कार पाठशाला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत*

बिलासपुर दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व दिनांक 10 सितंबर से चालू है। आज इसका छठवां दिन है आज उत्तम संयम का दिन है । इस उपलक्ष्य में तीनों मंदिर जी में प्रातः अभिषेक शांतिधारा एवं पूजन संपन्न की गई । सायं 6:30 बजे से प्रतिदिन क्रांति नगर मंदिर जी में श्रीमती मंगला जैन द्वारा सामायिक पाठ फिर आरती एवं उसके पश्चात सरकंडा स्थित संत भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसका प्रसारण सोशल मीडिया के माध्यम से जूम लिंक के द्वारा भी किया जा रहा है । साथ ही सभी कार्यक्रम सीमित संख्या में संत भवन जाकर भी देखा जा रहा है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की कड़ी में क्रांति नगर संस्कार पाठशाला के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं इसके पश्चात बच्चों में धर्म के प्रति रुचि जागृत करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया। यह कार्यक्रम ऑनलाइन दिखाया गया तथा संत भवन मे भी इस कार्यक्रम को देखा गया । इसमें सभी बच्चों ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में छोटे बच्चों में भाविका जैन, लाव्या जैन, अनीमा जैन, युवान जैन, सिद्ध जैन, श्रेयांस जैन, सात्विक जैन ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी नुक्कड़ नाटक धर्म और जीवन में इशिता जैन, वंशिका जैन, सौम्या जैन, श्रद्धा जैन, आरू, अभी, रिद्धिमा जैन, जीविका जैन, अनुज जैन, अनायरा जैन, अक्की जैन आदि ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनुष्का जैन द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी गई । सभी कार्यक्रम में कुशल निर्देशन श्रीमती ऋतु जैन, श्रुति जैन, भूवि जैन, ज्योति जैन एवं साथियों ने दिया इसी तरह से अगले 19 तारीख तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन संत भवन में किया जाएगा। रात्रि 8:00 बजे से बिलासपुर प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया है, इसे संदीप जैन ने तैयार किया है। कार्यक्रम को सुचारु रूप से प्रसारित करने के लिए बिलासपुर जैन सभा की सांस्क्रतिक समिति अमित जैन, सुप्रीत जैन, दीपक जैन, अनुभूति जैन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Chhattisgarh