रायपुर(अमर छत्तीसगढ़) 04 जून 2022/छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये हैं। प्रथम आयु वर्ग 12 वर्ष तक में प्रथम पुरस्कार कुमारी मुस्कान कमार द्वितीय पुरस्कार अरणव साह, तृतीय पुरस्कार कुमारी प्रेक्षा सिंह एवं सांत्वना पुरस्कार कुमारी आसीन असारी, कुमारी पूर्वी यादव व कुमारी अनन्या गुप्ता को प्राप्त हुआ।
इसी तरह द्वितीय आयु वर्ग 13 से 17 वर्ष में प्रथम पुरस्कार कुमारी आहना नेताम, द्वितीय पुरस्कार श्री रोशन देवांगन, तृतीय पुरस्कार कुमारी बी राजलक्ष्मी को प्राप्त हुआ एवं सांत्वना पुरस्कार कुमारी समृद्धि गुप्ता, कुमारी सोनाली देवांगन व उज्जवल गुप्ता को प्राप्त हुआ। तृतीय आयु वर्ग 18 से 21 वर्ष में प्रथम पुरस्कार श्री सूर्यकांत नागेश, द्वितीय पुरस्कार कुमारी खुशी नेताम, तृतीय पुरस्कार रितिक पहारिया को प्राप्त हुआ एवं सांत्वना पुरस्कार दिपेन्द्र अग्रवाल, देवेन्द्र सूर्यवंशी व अमीत जनंत को प्राप्त हुआ। दिव्यांग श्रेणी वर्ग में गौरव कुमार प्रथम लिंगेश्वर पटेल द्वितीय एवं ओम प्रकाश चौधरी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सात्वना पुरस्कार राकेश साहू, धनेश कुमार पटेल एवं त्रिलोक को प्राप्त हुआ। विजेताओं को 5 जून को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
गौरतलब है कि मण्डल द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दोपहर 2 बजे से न्यू सर्किट हाऊस, सिविल लाईस, रायपुर में आयोजित सगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह वन तथा आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं विधायक रायपुर ग्रामीण विधानसभा सत्यनारायण शर्मा करेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय तथा संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय विशिष्ट अतिथि होंगे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रातः 6 बजे से साइकिल रैली आयोजित की जा रही है, जिसे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय हरि झंडी दिखायेंगे।