आगजनी की सूचना मिलते ही स्वयं मयंक गुर्जर भापुसे मौके पर पहुचकर आग बुझाया ।
डोंगरगांव(अमर छत्तीसगढ़) पुलिस को आज सुबह 08.00 बजे पूर्व विधायक भोलाराम साहू निवासी खुज्जी के यहा गैंस सिलेण्डर फटने से आग लग गई है कि सूचना मिलते ही स्वयं मयंक गुर्जर भापुसे थाना प्रभारी डोंगरगांव द्वारा पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचा जहा घर के कवेलू में पुरी तरह से आग लग चुका था । जिसे फायर ब्रिगेड के माध्यम से थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा बुझाया गया । पुछताछ पर आग लगने का कारण पता चला कि कीचन में गैंस सिलेण्डर एचपी कंपनी का फटने से घ्र में आग लग गया और आग लगने से घर के इमारती लकड़ी , 02 न्र फ्रीज, 02 नग मोबाईल समसंग कंपनी का , 01 माईक्रो वेब ओवन , एक आईपेड , एक लेपटॉप, एक नग सिलाई मशीन , सोने चांदी के आभूषण , घरेलू उपयोग का पूरा बर्तन , खाद्य सामाग्री एंव दस्तावेज पुरी तरह से जल जाना जिससे लगभग 40-45 लाख रूपये का नुकसान होना बताया गया । आग लगने से जन हानि नही होना बताया गया । मामले में थाना डोंगरगांव पुलिस द्वारा आगजनी कायम कर जांच कर प्रतिवेदन एसडीएम को भेजा गया ।