बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) दिगंबर जैन के दशलक्षण पर्व के उत्तम संयम धर्म के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में त्रिशला महिला मण्डल सन्मति विहार द्वारा आई पी एल की तर्ज पर जैन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुरुषों की टीम श्रीपाल किंग और महिलाओं की टीम मैना सुंदरी के बीच में मुकाबला हुआ। क्रिकेट पैटर्न पर एक-एक करके दोनों टीमों से धार्मिक प्रश्न पूछे गए। इसके तहत एक बाउल में एक रन से लेकर छह रन के प्रश्न, वाइड बाल, नो बॉल और आउट की पर्चियां रखी गयी। इन पर्चियों में रन के हिसाब से सवाल भी लिखे हुए थे। बैटिंग करने उतरे टीम के सदस्य को बाउल से एक पर्ची निकालकर उस पर्ची में लिखे सवाल का जवाब देकर निर्धारित रन बना सकते थे। नो बॉल और वाइड बॉल की पर्ची आने पर एक अतिरिक्त रन बैटिंग टीम को दिया गया। पांच-पांच ओवर के मैच में दोनों टीमों में पांच-पांच सदस्य थे। टॉस जीतकर महिलाओं की टीम मैना सुंदरी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 रन बनाये, इसके जवाब में पुरुषों की टीम श्रीपाल किंग 19 रन ही बना सकी। इस प्रकार महिलाओं की टीम मैना सुंदरी ने यह मैच 16 रनों से जीत लिया। मैना सुंदरी की तरफ से श्रीमती सोना जैन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये और वुमन ऑफ द मैच बनीं। मैच के अम्पायर की भूमिका में स्वर्णिम जैन, तीसरे अम्पायर के रूप में श्रीमती अनुभूति जैन, स्कोरर के रूप में अमित जैन एवं रेफरी के रूप में दीपक और आयुष थे। मैनासुन्दरी टीम में कप्तान श्रीमती प्रिया जैन, सोना जैन, रचिता जैन, आभा जैन और क्षिप्रा जैन थी। इसी तरह श्रीपाल किंग के कप्तान गौरव जैन एवं अन्य खिलाड़ी सुप्रीत, विकास, नितिन एवं सुनील जैन थे। मैच का आँखों देखा हाल संदीप जैन ने सुनाया। गुरुवार के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लौकांतिक देव समूह द्वारा एक लघु नृत्य नाटिका गोमटेश्वर बाहुबली भगवान। इस नाटिका के माध्यम से भगवान बाहुबली के बारे में बताया जाएगा, जिनके तप व त्याग की कीर्ति युगों-युगों तक हमारे स्वर्णिम जैन इतिहास की शान रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति ने अनुरोध किया है कि ऐसे त्रिलोकीनाथ गोमटेश्वर बाहुबली के साक्षात दर्शन उनकी गौरवगाथा व महान मस्तकाभिषेक के साक्षी बनने के लिए आप सादर आमंत्रित हैं। ऐसे भव्य धार्मिक क्षणों के आप सभी साक्षी बने ताकि हम सभी इन पलों को अति उल्लास के साथ भक्ति करते हुए व्यतीत करें। इन कार्यक्रमों का ऑनलाइन प्रसारण ज़ूम एप्प के माध्यम से भी किया जाएगा। उत्तम संयम धर्म के बारे में जानकारी वीडियो के माध्य्म से आन्या जैन ने और उत्तम तप धर्म के बारे में जीविका जैन, अणिमा जैन और आर्या जैन ने प्रस्तुत की। सांध्य कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत त्रिशला महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण से की गई। तत्पश्चात आज के धर्म- उत्तम संयम की कहानी दिखाकर बच्चों से उस कहानी से संबंधित पांच प्रश्न ऑनलाइन तथा ऑफलाइन पूछे गए। समस्त कार्यक्रमों का ऑनलाईन प्रसारण ज़ूम एप्प के माध्यम से किया जा रहा है। समस्त कार्यक्रम की तकनीक व्यवस्था और आयोजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति में श्रीमती अनुभूति जैन, श्रीमती ऋतु जैन ,सुप्रीत जैन, दीपक जैन, अमन जैन एवं अमित जैन ने सराहनीय योगदान दिया ।