सुरंग के लिए ड्रिल करने मशीन ले जाई जा रही….. रेस्क्यू टीम का सुरंग बनाने काम शुरू किया…… प्रशासन की पूरी टीम ही नहीं, सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल, पुलिस ,नगर सेना, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग, पीएचई से लेकर गांव के कोटवार तक इस ऑपरेशन में जुटे

सुरंग के लिए ड्रिल करने मशीन ले जाई जा रही….. रेस्क्यू टीम का सुरंग बनाने काम शुरू किया…… प्रशासन की पूरी टीम ही नहीं, सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, एसईसीएल, पुलिस ,नगर सेना, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग, पीएचई से लेकर गांव के कोटवार तक इस ऑपरेशन में जुटे

रेस्क्यू टीम ने सुरंग बनाने का काम शुरू किया. ।

क्रेन से पाइप नीचे की ओर ले जाया जा रहा ।

विश्वासहम होंगे का विश्वास, हम होंगे कामयाब

लगभग 54 घण्टे से अधिक समय से बोरवेल में फंसे राहुल साहू को सुरक्षित निकालने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है।
मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और प्रशासन की पूरी टीम ही नहीं, सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,एसईसीएल, पुलिस ,नगर सेना,पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग,पीएचई से लेकर गांव के कोटवार तक इस ऑपरेशन में जुटे है।
कलेक्टर ने कहा है कि चुनौती है,लेकिन हम कामयाब होंगे और राहुल को सकुशल बाहर निकालेंगे। सभी अपनी जिम्मेदारियों को अवश्य निभाये।
कलेक्टर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, एम आर अहिरे, आईएएस नूपुर राशि पन्ना, राहुल देव,रेना जमील सहित अधिकारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं।

Chhattisgarh