रेस्क्यू स्थल पर कार्य कर रहे सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पेयजल, चाय,बिस्किट आदि की व्यवस्था की गई है।
बोरवेल में फसे राहुल के लिए सुरंग बनाने एनडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अब सुरंग में राहुल के बचाव के लिए भी विषम परिस्थितियों के बीच काम करना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें विश्वास है कि जल्दी ही वह अपने काम को पूरा कर लेगी।
देखिये कैसे विपरीत परिस्थितियों में जारी है राहुल को बाहर निकालने की जंग। टॉर्च की रोशनी मेंभीतर चट्टानों को ड्रील मशीन से काटने के लिए झुककर,घुटने के दम पर काम किया जाता है।