बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) अपराधो में सभी आरोपिओ को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित गिरफ्तार करने का निर्देश सभी थाना प्रभारिओ को दिया गया था । पूर्व में थाना सरकंडा में आवेदक दिनांक 8 अगस्त को शालू देवांगन निवासी ख़मतराई की रिपोर्ट पर मारपीट का अपराध कायम किया गया था,जिसमें आहत तुलसी देवांगन पिता बुधराम 70 साल ख़मतराई की मौत अस्पताल में इलाज दौरान हो गई थी, जिस पर से थाना सरकंडा में 294,506,323,147,302 भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध विवेचना दौरान तत्काल कुछ ही घंटों में 05 आरोपियों को माननीय न्यायालय में गिरफ्तारी बाद रिमांड पर पेश किया गया था.लेकिन एक महिला आरोपी *smt उषा गुप्ता पति अजय @राजा गुप्ता 45 वर्ष भातापारा ख़मतराई* अपने सकुनत से फरार चल रही थी, जिसे आज मुखबिर सूचना पर थाना सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं उसके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.