बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 3 अप्रैल से प्रारंभ ग्रीष्मकालीन वालीवाल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ । समापन समारोह के मुख्य अतिथि रामशरण यादव महापौर बिलासपुर व श्रीमती संध्या तिवारी पार्षद वार्ड क्र. 51, स्मृति स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा थे।
वॉलीवाल प्रशिक्षण शिविर में लगभग 110 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । जिसमे 65 बालिका व 45 बालकों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रशिक्षण शिविर में मुख्य कोच शब्बीर कुरैशी, रामरतन वर्मा थे। समर कैंप में बलराम त्रिपाठी (NIS COACH) पटियाला के मार्गदर्शन में 2 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया। जिसमे उनके द्वारा वॉलीवाल ड्रील, परफेक्ट पास लेना, डिफेंस करना । अलग अलग एज ग्रुप में बांटकर वॉलीवाल की बारीकियों को बतलाया गया।
महापौर रामशरण यादव के द्वारा अपने उद्बोधन में वॉलीवाल खेल के विकास हेतु निरंतर प्रयास करने हेतु स्मृति स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यों की कार्यों की प्रशंसा की गई। प्रशिक्षण प्राप्त सभी खिलाड़ियों को क्लब की ओर से मैडल व सर्टिफिकेट महापौर व पार्षद के कर कमलों से वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, उपाध्यक्ष प्रमोद थवाईत, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश राठौर, सहसचिव खेमचंद साहू, कोच रामरतन वर्मा, श्रेय सौरभ शुक्ला, नीतेश वर्मा, सुरेश लहरे, संतोषी लहरे, राजा रात्रे, राम वर्मा, गौरव ध्रुव, प्रणीता पटेल, नीता वर्मा, आस्था पांडेय, झरना भार्गवा, अथर्व पांडेय, विवेक देवांगन, आयुष समुद्रे आदि उपस्थित थे।